मुजफ्फरपुर : बालिका गृह मामले में सीबीआई को फाइलें देने के लिए बाल संरक्षण और सामाजिक सुरक्षा विभाग में फाइलें अपडेट की जा रही हैं. सीबीआई कब कौन फाइल मांग दे, इसलिए विभाग पूरी तैयारी में जुटा हुआ है. प्रभारी सहायक निदेशक खुद इस काम की माॅनीटरिंग कर रही हैं.
Advertisement
अपडेट हो रहीं बाल संरक्षण विभाग की फाइलें
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह मामले में सीबीआई को फाइलें देने के लिए बाल संरक्षण और सामाजिक सुरक्षा विभाग में फाइलें अपडेट की जा रही हैं. सीबीआई कब कौन फाइल मांग दे, इसलिए विभाग पूरी तैयारी में जुटा हुआ है. प्रभारी सहायक निदेशक खुद इस काम की माॅनीटरिंग कर रही हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार, अभी […]
विभागीय सूत्रों के अनुसार, अभी सारा ध्यान बाल संरक्षण के पांच सालों के निरीक्षण, सीडब्ल्यूसी से जुड़ी फाइल और एनजीओ से आने वाले दस्तावेजों को चेक करने पर है. हालांकि कुछ कर्मचारियों का कहना है कि सीबीआई को यहां से ले जाना था, वह ले गयी, अब वह यहां नहीं आयेगी. लेकिन अधिकारी फाइलों को देखने में परेशान हैं. प्रभारी सहायक निदेशक ललिता कुमारी का कहना है कि वह अभी नयी हैं, इसलिए अभी चीजों को समझ रही हैं. लेकिन अगर सीबीआई कुछ मांग दे, तो उसके लिए तो तैयारी होनी ही चाहिए. सामाजिक सुरक्षा और बाल संरक्षण विभाग में सुबह से शाम तक पुरानी फाइलें पलटी जा रही हैं. सीबीआई ने पांच साल के अधिकारी का ब्योरा भी प्रभारी निदेशक से मांगा है, इसलिए यह ब्योरा भी तैयार किया जा रहा है.
सीबीआई कभी भी मांग सकती है कोई भी फाइल
बाल संरक्षण व सामाजिक सुरक्षा में चल रहा काम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement