9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है जिला

मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम में आयोजित 72वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि जिला विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे, इसके लिए जिला प्रशासन तत्परता से काम कर रहा है. सरकार […]

मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम में आयोजित 72वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि जिला विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे, इसके लिए जिला प्रशासन तत्परता से काम कर रहा है. सरकार चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पित है. विधि व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए अपराधियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. स्पीडी ट्रायल कराया जा रहा है.

प्रभारी मंत्री ने कहा कि बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के आम आदमी के शिकायतों का समय सीमा के अंदर निष्पादन किया जा रहा है. छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण योजना स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत पढ़ाई के छात्रों को लोन दिया जा रहा है. इसी पीएम आवास योजना, अल्पसंख्यक कल्याण जिला सामाजिक सुरक्षा के तहत विभिन्न तरह के पेंशन, पीडीएस दुकान से राशन किरासन समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

मंत्री ने कहा कि सरकार हर तबके के लोगों के उत्थान के लिए योजना बना रही है. कार्यक्रम में जिला जज हरेंद्र नाथ तिवारी, मेयर सुरेश कुमार, आइजी सुनील कुमार, डीआइजी अनिल सिंह, डीएम मो. सोहैल, एसएसपी हरप्रीत कौर समेत कई गणमान्य लाेग उपस्थित थे.

सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में भी फहराया झंडा

सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में भी झंडा फहराया गया. सिविल कोर्ट में जिला सत्र न्यायाधीश हरेंद्र तिवारी, आइजी कार्यालय में आइजी सुनील कुमार, डीआइजी कार्यालय में डीआइजी अनिल कुमार सिंह, समाहरणालय में डीएम मो. सोहैल, पुलिस कार्यालय में एसएसपी हरप्रीत कौर, निगम कार्यालय में उपमेयर मानमर्दन शुक्ला व नगर आयुक्त संजय दूबे समेत सभी पार्षदों के मौजूदगी में मेयर सुरेश कुमार ने झंडा फहराया. संयुक्त भवन में रेल एसपी संजय कुमार सिंह, एसकेएमसीएच में डॉ विकास कुमार, अस्पताल में अधीक्षक डॉ सुनील शाही, संयुक्त भवन परिसर में पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने झंडोत्तोलन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें