22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्षदों को अपमानित नहीं कर सकते नगर आयुक्त, डीएम करें हस्तक्षेप

मुजफ्फरपुर : नगर आयुक्त के विरुद्ध नगर निगम में चल रहे पार्षदों का आमरण अनशन तीसरे दिन भी शुक्रवार को भी जारी रहा. पहले से बैठे पार्षदों के समर्थन में दो अन्य वार्ड पार्षद राकेश कुमार पिंटू व अभिमन्यु चौहान के अलावा मानव अधिकार कार्यकर्ता अशोक देशभक्त भी अनशन पर बैठ गये हैं. पहले से […]

मुजफ्फरपुर : नगर आयुक्त के विरुद्ध नगर निगम में चल रहे पार्षदों का आमरण अनशन तीसरे दिन भी शुक्रवार को भी जारी रहा. पहले से बैठे पार्षदों के समर्थन में दो अन्य वार्ड पार्षद राकेश कुमार पिंटू व अभिमन्यु चौहान के अलावा मानव अधिकार कार्यकर्ता अशोक देशभक्त भी अनशन पर बैठ गये हैं. पहले से अनशन पर बैठे पार्षद राजीव कुमार पंकू व मो हसन की हालत बिगड़ गयी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच सभी अनशनकारियों की जांच की. इधर, डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला के समर्थन में पूर्व उप मेयर सैयद माजिद हुसैन आमरण स्थल पर पहुंच निगम प्रशासन को आड़े हाथ लिया.
कहा, कि नगर आयुक्त जनप्रतिनिधियों का अपमान कर व डिप्टी मेयर के विरुद्ध गलत प्राथमिकी दर्ज करा चैन से काम नहीं कर सकते हैं. यदि वे सोचते होंगे कि प्राथमिकी की डर से जनप्रतिनिधि लोगों की समस्या उठाना बंद कर देंगे, तो यह उनकी भूल है. बात-बात में आइएएस पदाधिकारी का धमकी देना उचित नहीं है. आम आदमी पार्टी, भाकपा माले के साथ भाजपा व जदयू के भी कई नेता ने अपने भाषण में शहर की चौपट व्यवस्था पर निगम प्रशासन के खिलाफ बोले. अध्यक्षता व संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश त्रिपाठी ने किया.
एलएस कॉलेज गेट पर नगर आयुक्त का पुतला फूंका: डिप्टी मेयर पर मनगढ़ंत प्राथमिकी का आरोप लगा एलएस कॉलेज गेट पर शुक्रवार की शाम नगर आयुक्त संजय दूबे का पुतला फूंका गया. इस दौरान नगर आयुक्त के विरुद्ध लोगों ने तीखी नारेबाजी भी की. पुतला दहन के दौरान मुख्य रूप से रवि भूषण कुमार, विनय पांडेय, संतोष कुमार, मुकेश त्रिपाठी, पिंकू सिंह, विनोद पासवान, पमपम कुमार, सरोज राम, बिरजू पासवान, नंदन पासवान, मिंटू सिंह, अरविंद कुमार, राजीव रंजन, शक्ति सिंह आदि मौजूद थे.
नगर निगम में विवाद को खत्म कराएं सीएम: महानगर युवा जदयू के अध्यक्ष अमित विक्रम ने शुक्रवार को कहा कि नगर निगम में नगर आयुक्त व पार्षदों के बीच चल रहे विवाद को खत्म करने में सीएम मध्यस्तता करें. उन्होंने कहा कि नगर निगम में डिप्टी मेयर व व नगर आयुक्त के बीच तनातनी में जनता पिस रही है. मांग करने वालों में मीडिया प्रभारी सत्यम कुमार, अंकित कुमार, दीपक कुमार शामिल हैं.
आंदोलन से चौपट हो जायेगी व्यवस्था
जिला पंचायत समिति संघ व जिला सरपंच संघ ने निगम में नगर आयुक्त व डिप्टी मेयर के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने की पहल शुरू कर दी है. पंचायत समिति संघ के अध्यक्ष कैलाश राय के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम निगम पहुंची थी. अनशनकारी व मेयर से बातचीत की. सरपंच संघ के अध्यक्ष जनार्दन ठाकुर ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द वे पहल कर मामला को सुलझाएं, अन्यथा जल्द ही शहर की प्रशासनिक व्यवस्था ही ठप हो जायेगी.
आज वाइएसएस का अनशन
निगम में आमरण अनशन बैठे पार्षदों के समर्थन में युवा संघर्ष शक्ति के कार्यकर्ता शनिवार को खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर एक दिवसीय अनशन करेंगे. इसकी जानकारी प्रदेश प्रवक्ता दिलजीत गुप्ता ने दी है. कहा कि उप महापौर को एक राजनीतिक साजिश के तहत प्रशासन तंग-तबाह कर रही है. झूठी प्राथमिकी दर्ज करा पुलिस भेज घर पर रेड कराना बड़ी राजनीतिक साजिश है. मामला नहीं सुलझने पर शहर में युवा संघर्ष शक्ति बड़ा आंदोलन करेगा.
डीएम से मिले पूर्व मेयर समझौता का किया आग्रह
पूर्व मेयर समीर कुमार शुक्रवार को डीएम मो सोहैल से मिले. उन्होंने डीएम से श्रावणी मेले के मद्देनजर शहर में शांति-व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए जल्द से जल्द आमरण अनशन पर बैठे पार्षदों के आंदोलन व नगर आयुक्त व डिप्टी मेयर के बीच विवाद को समझौता के तहत खत्म कराने का आग्रह किया है. डीएम ने भी आश्वस्त किया है कि वे इस मामले को अपने स्तर से खत्म कराने में जुटे हैं. जानकारी हो कि पूर्व मेयर गुरुवार को अनशन स्थल पर पहुंच अनशनकारियों का समर्थन करते हुए मंत्री सुरेश शर्मा पर हमला बोलते हुए निगम में विवाद के लिए मंत्री को जिम्मेवार ठहराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें