Advertisement
गेटमैन सोया रहा, 17 मिनट खड़ी रही ट्रेन
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के सराय गुमटी पर ड्यूटी पर तैनात गेटमैन के सोने के कारण शहीद एक्सप्रेस 17 मिनट तक खड़ी रही. इस मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक ने गेट मैन को फटकार लगाते हुए चेतावनी पत्र दिया है. उन्होंने कहा कि गेटमैन की इस लापरवाही से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. दरअसल, रविवार की […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के सराय गुमटी पर ड्यूटी पर तैनात गेटमैन के सोने के कारण शहीद एक्सप्रेस 17 मिनट तक खड़ी रही. इस मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक ने गेट मैन को फटकार लगाते हुए चेतावनी पत्र दिया है.
उन्होंने कहा कि गेटमैन की इस लापरवाही से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. दरअसल, रविवार की रात शहीद एक्सप्रेस डाउन के आने की सूचना कंट्रोल से गेटमैन को देने के लिए वॉकी टॉकी के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन, गेटमैन से संपर्क नहीं हो पाया. काफी देर तक संपर्क नहीं आने गुमटी मैन के रूम में लगे टेलीफोन पर कॉल किया गया. इस दौरान पता चला कि वह सोया हुआ था. इस बाबत में गेटमैन ने बताया कि दस साल की नौकरी में पहली बार एेसा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement