Advertisement
एमआइटी टीचर्स तैयार करेंगे वीकली एकेडमिक प्लान
धनंजय पांडेय मुजफ्फरपुर : एमआइटी (मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में एकेडमिक सिस्टम दुरुस्त करने की कवायद तेज हो गयी है. टीचर्स की गतिविधियां अब केवल क्लास रूम में जाकर लेक्चर देने तक ही सीमित नहीं होंगी, बल्कि उन्हें पास्ट, प्रजेेंट और फ्यूचर के लिए वीकली प्लान भी तैयार करना है. हर हफ्ते शनिवार को दोपहर […]
धनंजय पांडेय
मुजफ्फरपुर : एमआइटी (मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में एकेडमिक सिस्टम दुरुस्त करने की कवायद तेज हो गयी है. टीचर्स की गतिविधियां अब केवल क्लास रूम में जाकर लेक्चर देने तक ही सीमित नहीं होंगी, बल्कि उन्हें पास्ट, प्रजेेंट और फ्यूचर के लिए वीकली प्लान भी तैयार करना है. हर हफ्ते शनिवार को दोपहर साढ़े तीन बजे से प्राचार्य की अध्यक्षता में एकेडमिक मीटिंग होगी, जिसमें उनकी गतिविधियों की समीक्षा की जायेगी. शिक्षकों को पीपीटी के माध्यम हफ्तेभर (सोमवार से शनिवार) में किये गये पठन-पाठन की रिपोर्ट देनी है.
साथ ही अगले हफ्ते के लिए भी कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करना है. पिछले दिनों प्राचार्य डॉ जेएन झा ने सभी शिक्षकों के साथ बैठक कर नयी व्यवस्था से अवगत करा दिया. क्लास रूम के साथ ही प्रयोगशाला व लाइब्रेरी की स्थिति बेहतर करने को भी लेकर भी कई प्रस्ताव तैयार किये गये हैं, जिस पर शिक्षकों ने सहमति जतायी.
शिक्षकों को सुझाव, तैयार करें अपनी डायरी: एमआइटी के सभी शिक्षकों को अपनी डायरी तैयार करने का सुझाव दिया गया है. इसमें वे रोज क्लास रूम में क्या पढ़ाये, यह अपडेट करेंगे. इससे उन्हें आगे की प्लानिंग करने में भी सुविधा होगी.
इसके लिए साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की ओर से भी पूर्व में निर्देश मिला था. एमआइटी में टेक-फेस्ट को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. इसके लिए सितंबर-अक्टूबर महीने को प्रस्तावित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है. इसके साथ ही स्पोर्ट्स के लिए अगले साल फरवरी-मार्च का समय रखा गया है. प्राचार्य ने कहा है कि शिक्षक और विद्यार्थियों की कमेटी बनायी जायेगी, जो कार्यक्रमों की जिम्मेदारी संभालेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement