Advertisement
रोसड़ा : पिकअप से कुचल कर पिता-पुत्र की गयी जान
रोसड़ा : रोसड़ा-समस्तीपुर एसएच- 55 पर रहुआ सेंटर चौक के निकट मंगलवार की सुबह तेज गति से आ रही पिकअप ने बाइक सवार दो पिता-पुत्र को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी अर्जुन दास (60) व शत्रुघ्न […]
रोसड़ा : रोसड़ा-समस्तीपुर एसएच- 55 पर रहुआ सेंटर चौक के निकट मंगलवार की सुबह तेज गति से आ रही पिकअप ने बाइक सवार दो पिता-पुत्र को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी अर्जुन दास (60) व शत्रुघ्न दास(24) के रूप में की गयी है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षत-विक्षत दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है. इस संबंध में मृतक अर्जुन दास के भाई बासुदेव दास के आवेदन पर अज्ञात चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार बेंगलुरु में मजदूरी करनेवाले शत्रुघ्न दास को ट्रेन में चढ़ाने के लिए पिता बाइ से समस्तीपुर रेलवे स्टेशन जा रहे थे.
इसी क्रम में सुबह के करीब पांच बजे रहुआ सेंटर चौक के निकट तेज गति से रोसड़ा की ओर आ रही पिकअप ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को कुचल दिया. घटना के बाद पिकअप चालक वाहन के साथ भागने में सफल रहा. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement