Advertisement
नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले को दौड़ा कर पीटा, पुलिस से झड़प
मुजफ्फरपुर : नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने वाले एक एनजीओ के संचालक अजीत कुमार को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया. शिविर के लिए लगे टेंट को उखाड़ दिया. यहीं नहीं, लोगों ने जम कर हंगामा करते हुए काजीमोहम्मदपुर पुलिस से नोकझोंक कर उन्हें बंधक बना लिया. पुलिस की जीप पर चढ़ कर […]
मुजफ्फरपुर : नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने वाले एक एनजीओ के संचालक अजीत कुमार को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया. शिविर के लिए लगे टेंट को उखाड़ दिया. यहीं नहीं, लोगों ने जम कर हंगामा करते हुए काजीमोहम्मदपुर पुलिस से नोकझोंक कर उन्हें बंधक बना लिया. पुलिस की जीप पर चढ़ कर आरोपित काे दुबारा पीटने का प्रयास किया.पुलिसकर्मियों के बंधक बनाये जाने की सूचना मिलते ही काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को शांत कराने में थानेदार अरुण मंडल को भी लोगों के आक्रोश को झेलना पड़ा.
पुलिस पर कर दी रोड़ेबाजी : पुलिस और आक्रोशितों के बीच धक्का मुक्की भी हुई. आधे घंटे तक संघर्ष करने के बाद पुलिस जीप आरडीएस कॉलेज से निकली तो पीछे से भीड़ ने खदेड़ कर रोड़ेबाजी की. पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए आरडीएस कॉलेज गेट के सामने सड़क को जाम कर दिया. लेकिन स्थानीय बिहार छात्र संघ के नेताओं ने लोगों को समझाकर रोड खाली करा लिया. ठगी के मामले में धराए अजीत कुमार एवं उसके संगठन से जुड़े प्रतिनिधियों के खिलाफ काजी मोहम्मदपुर थाने में बिहार छात्र संघ के आरडीएस कॉलेज अध्यक्ष राजा बाबू ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
छह पर मामला दर्ज : आवेदन में छात्र नेता ने कहा है कि आरडीएस कॉलेज में अजीत कुमार जनकल्याण मोर्चा का बैनर पोस्टर लगाकर रोजगार मेला लगाया था. वह काफी दिन पहले से ही कॉलेज के छात्र-छात्राएं व गांव के देहात के लोगों से नौकरी के नाम पर रुपये की ठगी करता था. राशि लेने के बाद जनकल्याण मोर्चा का रसीद देता था. रविवार को लगाये गये इस रोजगार मेला में उसने दर्जनों छात्रों को नौकरी देने का भरोसा दिलाया था.
लेकिन जब उसके भाषण से यह लग गया कि नौकरी के नाम पर ठगी की जा रही है तो लोग उग्र होकर हंगामा करने लगे. आक्रोशित छात्र व छात्राएं रुपये वापस मांग रहे थे. किसी तरह भीड़ से पुलिस ने अजीत को बचा कर थाने लाया गया. छात्र नेता राजा ने प्राथमिकी में अजीत के अलावा खबड़ा के सुधीर कुमार, राजेश कुमार, हरिलाल राम, योगेंद्र राम और गणेश राम को भी आरोपित किया है. पुलिस ने संगठन के रसीद व अन्य कई तरह के कागजात जब्त किया है. मौके से फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को पुलिस छापेमारी कर रही है.
150 से अधिक छात्रों से वसूले गये रुपये
विवि के छात्र नेता राजा ने बताया कि उसे आरडीएस कॉलेज के 150 छात्रों ने नौकरी के नाम पर 200 रुपये से लेकर दो हजार तक वसूल किये जाने की शिकायत की गयी. शिविर में 500 से अधिक लोग शामिल थे, जिसमें बड़ी संख्या में कुढ़नी इलाके की महिलाएं थी. सुबह दस बजे शिविर शुरू किया गया था. दोपहर में लोगों को ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement