Advertisement
शहर से गांव तक बिजली कट से बढ़ी परेशानी, बड़कागांव उत्तरी पंचायत के दर्जनों ग्रामीण पहुंचे
मुजफ्फरपुर : तीन साल से बिजली कनेक्शन को लेकर चक्कर काट रहे मड़वन प्रखंड के बड़कागांव उत्तरी पंचायत के ग्रामीणों ने गुरुवार को भगवानपुर में एनबीपीडीसीएल के डीजीएम के समक्ष प्रदर्शन किया. विशुनदेव सहनी के नेतृत्व में एस्सेल भगाओ, मुजफ्फरपुर बचाओ मोर्चा के बैनर तले दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने डीजीएम ऑफिस को घेर […]
मुजफ्फरपुर : तीन साल से बिजली कनेक्शन को लेकर चक्कर काट रहे मड़वन प्रखंड के बड़कागांव उत्तरी पंचायत के ग्रामीणों ने गुरुवार को भगवानपुर में एनबीपीडीसीएल के डीजीएम के समक्ष प्रदर्शन किया. विशुनदेव सहनी के नेतृत्व में एस्सेल भगाओ, मुजफ्फरपुर बचाओ मोर्चा के बैनर तले दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने डीजीएम ऑफिस को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की. मौजूद कर्मियों ने लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया और प्रतिनिधिमंडल से अधिकारियों की वार्ता करायी, तब जाकर वह लौटे. प्रदर्शन में अधिकांश महिलाएं शामिल थीं.
ग्रामीणों का कहना था कि उनकी पंचायत में करीब 80 प्रतिशत बीपीएल परिवार को कनेक्शन नहीं मिला. तीन साल से वे एस्सेल कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. तीन साल पहले एस्सेल ने वहां कैंप लगाकर आवेदन लिया, लेकिन अब तक कनेक्शन नहीं मिला. कुछ जगह बिजली है, तो वहां लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है. इसके बाद डीजीएम विनोद कुमार, डीएफ क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार ने मोर्चा अध्यक्ष अजय पांडेय व विष्णुदेव सहनी के साथ बैठक की. उन्हें कहा कि इस काम में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन जल्द से जल्द उनकी समस्या दूर की जायेगी. दूसरी एजेंसी से वहां बिजली का काम कराया जायेगा. सरकारी योजना मेंफिलहाल एस्सेल ने काम करने से मना कर दिया, इस कारण परेशानी हुई. इधर, मोर्चा के अजय ने कहा कि तय सीमा के भीतर गांव में बिजली आपूर्ति व बीपीएल कनेक्शन नहीं हुआ, तो डीजीएम कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी.
बकाया पर सेंट्रल बैंक की कटी बिजली, झड़प
मुजफ्फरपुर : बिजली बिल बकाया को लेकर गुरुवार को एस्सेल की टीम ने भगवानपुर के एक मकान में चल रहे सेंट्रल बैंक की बिजली काट दी.
बिजली काटने गये कर्मी के साथ मारपीट हुई, इसको लेकर कर्मी कुंदन कुमार ने सदर थाने में बैंक के प्रबंधक, कर्मी व गार्ड पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सदर थाने में शिकायत की. घटना के बाद बैंक के एसआरएम एके मिश्रा ने एस्सेल के सीटीओ विजय अग्रवाल से बात कर 6.10 लाख रुपये का भुगतान कराया. लेकिन रात तक बिजली कनेक्शन नहीं जोड़ा गया. मिली जानकारी के मुताबिक लाइन काटने कर्मी द्वारा कुछ अपशब्द कहने पर वहां मौजूद बस के स्टाफ से बिजली कर्मी की बहस हुई और मारपीट हुई.
मामले में सीटीओ विजय अग्रवाल ने कहा कि बिल का नोटिस देने के बाद बिजली काटी गयी. बिजली कटने के बाद पेमेंट हुई, सुबह बैंक खुलने तक बिजली जुड़ जायेगी. मारपीट की सूचना मिली है इसकी जांच कर सही कार्रवाई होगी.
वहीं सेंट्रल बैंक के एसआरएम ने बताया कि बिजली काटने के दौरान मकान मालिक निकल रहे थे, उन्होंने जब कुछ पूछा तो बिजली कर्मी ने कुछ अपशब्द कहा, इसके बाद वहां मौजूद बस के स्टाफ से झड़प हुई. एस्सेल के कर्मी का रवैया खराब था, वह बैंक के अंदर आकर बात करते तो इतनी बात ही नहीं होती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement