Advertisement
बैंक लूटने आये अमरेश ठाकुर गिरोह के छह अपराधी धराये
मुजफ्फरपुर : एसएसपी हरप्रीत कौर की तत्परता से मुन्ना सिंह गिरोह बैंक लूट के अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका. शनिवार की सुबह गायघाट थाना के कांटा स्थित एसबीआइ शाखा को लूटने पहुंचे गैंगस्टर अमरेश ठाकुर गिरोह के मुन्ना सिंह सहित छह लुटेरों को पुलिस की विशेष टीम ने दबोच लिया. इन अपराधियों के […]
मुजफ्फरपुर : एसएसपी हरप्रीत कौर की तत्परता से मुन्ना सिंह गिरोह बैंक लूट के अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका. शनिवार की सुबह गायघाट थाना के कांटा स्थित एसबीआइ शाखा को लूटने पहुंचे गैंगस्टर अमरेश ठाकुर गिरोह के मुन्ना सिंह सहित छह लुटेरों को पुलिस की विशेष टीम ने दबोच लिया. इन अपराधियों के पास से तीन पिस्तौल, चार गोली, चोरी की पांच बाइक, सात मोबाइल बरामद की गयी है. गिरफ्तार सरगना मुन्ना सिंह सहित सभी अपराधियों ने बैंक लूट के लिए वहां जुटने की बात स्वीकार ली है. यह जानकारी एसएसपी हरप्रीत कौर ने प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित कर दी.
बैंक खुलने का कर रहे थे इंतजार : एसएसपी को बैंक लुटेरा मुन्ना सिंह गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी मिली. शनिवार की सुबह 9.30 बजे उसके संदिग्ध युवकों के साथ गायघाट के कांटा एसबीआइ के पास मंडराने की सूचना मिलते ही पूर्वी डीएसपी गौरव पांडेय के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी का आदेश दिया. टीम में शामिल कटरा इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, गायघाट थानाध्यक्ष शंभु कुमार, बोचहां थानेदार नवीन कुमार, बेनीबाद थानाध्यक्ष मुकेश कुमार कांटा एसबीआइ पहुंचे और छापेमारी की. इस छापेमारी में शातिर बैंक लुटेरा मुन्ना सिंह (कटरा), सुधांशु कुमार (बेरई, हथौड़ी), अरविंद कुमार (मेहशाफरकपुर,रून्नीसैदपुर), अनिकेत कुमार (जीरोमाइल, अहियापुर) व निखिल कुमार (अखाड़ाघाट, अहियापुर) को गिरफ्तार कर लिया.
तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से तीन पिस्तौल, चार गोली, पांच बाइक व सात मोबाइल की बरामदगी हुई. सत्यापन के दौरान सभी बाइक चोरी व लूट की निकली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement