Advertisement
सामाजिक कार्यों में सक्रिय होगा कांग्रेस सेवा दल
मुजफ्फरपुर : कांग्रेस सेवा दल को सक्रिय संगठन बनाने के लिए प्रदेश में तैयारी शुरू हो गयी है. इससे जुड़े युवा कांग्रेस के सिद्धांतों के अनुसार काम करेंगे. इसके लिए देशभर में प्रशिक्षण शिविर लगाया जायेगा. प्रदेश स्तर पर भी इसकी कार्ययोजना बनायी गयी है. शिविर का उद्देश्य लोगों को राष्ट्र निर्माण का संदेश देना […]
मुजफ्फरपुर : कांग्रेस सेवा दल को सक्रिय संगठन बनाने के लिए प्रदेश में तैयारी शुरू हो गयी है. इससे जुड़े युवा कांग्रेस के सिद्धांतों के अनुसार काम करेंगे. इसके लिए देशभर में प्रशिक्षण शिविर लगाया जायेगा. प्रदेश स्तर पर भी इसकी कार्ययोजना बनायी गयी है. शिविर का उद्देश्य लोगों को राष्ट्र निर्माण का संदेश देना है.
हर महीने के आखिरी रविवार को गांवों से लेकर शहर तक शिविर लगाये जायेंगे.इसमें महात्मा गांधी व पं. जवाहर लाल नेहरू के सिद्धांतों की चर्चा होगी. ध्वज वंदन कार्यक्रम के तहत ‘रुकेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं’ नारों के साथ सेवा दल के सदस्य अपनी एकजुटता का परिचय देंगे. इसके लिए गांवों से लेकर शहरों में नये सदस्यों को जोड़ने की रूपरेखा तैयार की गयी है.
सेवा दल के सदस्यों में राष्ट्र निर्माण की चेतना जगाने के साथ उन्हें प्राकृतिक आपदा में लोगों के बचाव के लिए भी प्रशिक्षित किया जायेगा. संगठन के पुनर्गठन में कांग्रेस के वरीय पदाधिकारी भी योगदान दे रहे हैं. जिलास्तर पर सेवा दल को मजबूत बनाने के लिए अध्यक्षों को लिखा गया है. साथ ही वरीय पदाधिकारी सेवा दल के सदस्यों के साथ बैठक कर उन्हें नये कार्यक्रमों से परिचित कराने की तैयारी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement