20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

170 पेट्रोल पंप,37 गैस गोदामों की फायर सेफ्टी की होगी जांच

मुजफ्फरपुर : जिले के सभी 170 पेट्रोल पंप और 37 गैस गोदामों में लगे फायर सेफ्टी मानकों की जांच की जायेगी. इसके लिएजिला अग्नि शमन विभाग ने सूची तैयार कर ली है. विभाग की ओर से सभी पेट्रोल पंप व गैस गोदाम संचालकोंको नोटिस देने की तैयारी में हैं. इसके बाद बारी-बारी से सभी का […]

मुजफ्फरपुर : जिले के सभी 170 पेट्रोल पंप और 37 गैस गोदामों में लगे फायर सेफ्टी मानकों की जांच की जायेगी. इसके लिएजिला अग्नि शमन विभाग ने सूची तैयार कर ली है. विभाग की ओर से सभी पेट्रोल पंप व गैस गोदाम संचालकोंको नोटिस देने की तैयारी में हैं. इसके बाद बारी-बारी से सभी का ऑडिट किया जायेगा.
पेट्रोल पंप के लिए ये हैं सेफ्टी मानक
  • पर्याप्त मात्रा में फायर एक्सटिंग्यूसर यंत्र की उपलब्धता
  • पेट्रोल पंप के ऊपर से हाई टेंशन वायर नहीं होना चाहिए
  • आपातकालीन नंबर का डिसप्ले होना चाहिए
  • पेट्रोल पंप के आसपास कोई ज्वलनशील काम न हो
  • पंप के समीप फ्यूल लेते समय मोबाइल से बात न करें
  • गैस गोदाम के लिए फायर सेफ्टी मानक
  • एक के ऊपर एक करके तीन सिलिंडर से अधिक नहीं रखें
  • एलपीजी भरा सिलिंडर लिटा कर रखने की स्थिति में एक के ऊपर तीन से ज्यादा नहीं रखें
  • सिलिंडर के बीच आवागमन के लिए 60 मीटर का रास्ता हो
  • गोदाम में अनधिकृत प्रवेश न हो इसके लिए चाहरदीवारी ऊंची हो
  • निर्धारित मानकों के अनुरूप वेंटीलेटर लगा हो
  • धूम्रपान वर्जित बोर्ड लगा हो
  • फायर एक्सटीग्यूसर की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था हो
यह निर्देश पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र स्थित एक गैस गोदाम में हुए भीषण अगलगी की घटना को देखते हुए मुख्यालय ने जारी किया है. ऑडिट के दौरान पेट्रोल पंप व गैस गोदामों में फायर सेफ्टी मानकों का ख्याल नहीं रखा गया है. उसके खिलाफ कार्रवाई किय जायेगा.
जिला अग्निशमन विभाग की मानें, तो पटना में हुए हादसे की पुनरावृत्ति जिले में न हो, इसके लिए अब सख्ती से पेट्रोल पंप और गैस गोदामों पर लगे फायर सेफ्टी यंत्रों की जांच की जायेगी.
मुख्यालय से निर्देश जारी होने के बाद इनकी सूची तैयार कर लिया गया है. जांच के दौरान अगर खामी पायी जाती है. तो उनके खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel