मुजफ्फरपुर : 20 के बाद ही आयेगा मॉनसून
14 Jun, 2018 9:56 am
विज्ञापन
महाराष्ट्र से चल कर बांग्लादेश में ठिठक गया माॅनसून मुजफ्फरपुर : मॉनसून की झमाझम बारिश के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा. मॉनसून के इस बार देर से बिहार में प्रवेश करने के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग की मानें, तो मॉनसून महाराष्ट्र से चलने के बाद बांग्लादेश में ठिठक गया. इसकी गति कमजोर हो […]
विज्ञापन
महाराष्ट्र से चल कर बांग्लादेश में ठिठक गया माॅनसून
मुजफ्फरपुर : मॉनसून की झमाझम बारिश के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा. मॉनसून के इस बार देर से बिहार में प्रवेश करने के संकेत मिल रहे हैं.
मौसम विभाग की मानें, तो मॉनसून महाराष्ट्र से चलने के बाद बांग्लादेश में ठिठक गया. इसकी गति कमजोर हो गयी है. 12 से 15 जून के बीच पूर्णिया-किशनगंज के रास्ते बिहार में प्रवेश करने वाला मॉनसून अब 20 जून के बाद ही दस्तक देगा. वैसे मॉनसून के कमजोर होने से झारखंड व बिहार में फिलहाल मौसम में कोई खास परिवर्तन की संभावना नहीं है. हालांकि, पूर्वोत्तर भारत के क्षेत्रों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. मंगलवार को जिस तरह आसमान पर बादलों ने डेरा जमाया था और शाम में कुछ देर के लिए ठंडी हवा चली थी, उससे बारिश होने की उम्मीद थी.
लेकिन, बुधवार की सुबह से सूरज के तेवर चढ़े रहे. बीच-बीच में धूप-छांव का भी खेल चलता रहा. इधर, बिजली की बार-बार ट्रीपिंग के कारण शहरवासी काफी परेशान रहे. हालांकि, मौसम के करवट लेने से तापमान में कमी आयी है. अधिकतम 34.5 व न्यूनतम 23.5 डिग्री दर्ज की गयी है. जिले में 14 मिमी बारिश हुई है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










