20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेप पीड़िता के इलाज में हुई देरी डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई

मुजफ्फरपुर : सकरा की गैंगरेप पीड़ित बच्ची के इलाज में सदर अस्पताल में हुई देरी में डॉक्टर व हेल्थ मैनेजर की लापरवाही सामने आयी है. प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर छपने के बाद गुरूवार को डीएम मोहम्मद सोहैल ने एडीएम आपदा प्रबंधन अतुल कुमार वर्मा एवं वरीय उपसमाहर्ता अनिल कुमार आर्या से पूरे मामले […]

मुजफ्फरपुर : सकरा की गैंगरेप पीड़ित बच्ची के इलाज में सदर अस्पताल में हुई देरी में डॉक्टर व हेल्थ मैनेजर की लापरवाही सामने आयी है. प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर छपने के बाद गुरूवार को डीएम मोहम्मद सोहैल ने एडीएम आपदा प्रबंधन अतुल कुमार वर्मा एवं वरीय उपसमाहर्ता अनिल कुमार आर्या से पूरे मामले की जांच करायी.
दोनों अधिकारी गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़िता के परिजन, सिविल सर्जन एवं अस्पताल के पदाधिकारी से इलाज में देरी के संबंध में जानकारी ली. इसके बाद देर शाम जांच टीम ने डीएम को रिपोर्ट सौंप दी. डीएम ने बताया कि रिपोर्ट मिल गयी है. डॉक्टर व हेल्थ मैनेजर के लापरवाही से इलाज में देरी हुई. दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र लिखेंगे. वही हेल्थ मैनेजर पर अपने स्तर से कार्रवाई करेंगे. आगे से इस तरह इलाज में कोताही नहीं हो, इसके लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है.
सीसीटीवी फुटेज मांगा, तो अस्पताल ने खड़े किये हाथ
अस्पताल उपाधीक्षक ने जब कहा कि पीड़िता के आते ही इलाज शुरू हो गया था, तो टीम ने सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा. अधिकारियों ने कहा, ठीक है, मैं इससे इनकार नहीं करता. आपके यहां तो सीसीटीवी लगा हुआ है. उसका फुटेज दिखाइए. लेकिन फुटेज दिखाने में अस्पताल प्रबंधन ने असमर्थता जतायी. लेकिन अधिकारी फुटेज दिखाने की मांग पर अड़े थे. उन्होंने कहा कि जिसने सीसीटीवी इंस्टॉल किया है, उसे बुलाइये. हालांकि एक घंटे के बाद भी प्रबंधन फुटेज नहीं दिखा सका.
डीएसपी ने घटनास्थल का किया मुआयना, पूछताछ
सकरा. डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय ने पुलिस बल के साथ गुरुवार को सकरा थाना पहुंच कर खानाबदोश परिवार की पांच साल की बच्ची से हुए गैंगरेप मामले की जानकारी ली. डीएसपी ने कृषि फार्म के निकट मधैया पोखर पर जाकर घटनास्थल का मुआयना किया. आसपास के लोगों से पूछताछ भी की.
दो अज्ञात पर प्राथमिकी
खानाबदोश परिवार की पांच वर्षीय बच्ची से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पीड़ित के बयान पर दो अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel