20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाखों रुपये के कर्ज से तनाव में थे ठेकेदार दीपू

मुजफ्फरपुर : ठेकेदारी और अन्य व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण पोषण करनेवाले ठेकेदार दीपू कुमार कर्ज को लेकर तनाव में थे. ठेकेदारी के लिए उन्होंने बोकारो के ही एक व्यक्ति से लाखों रुपये कर्ज लिया था. लगातार तगादा से तनावग्रस्त दीपू ने शहर के एक होटल में कमरे में पंखे से लटक अपनी जान […]

मुजफ्फरपुर : ठेकेदारी और अन्य व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण पोषण करनेवाले ठेकेदार दीपू कुमार कर्ज को लेकर तनाव में थे. ठेकेदारी के लिए उन्होंने बोकारो के ही एक व्यक्ति से लाखों रुपये कर्ज लिया था.
लगातार तगादा से तनावग्रस्त दीपू ने शहर के एक होटल में कमरे में पंखे से लटक अपनी जान गंवा दी. सुसाइड करने से पूर्व उन्होंने अपनी पत्नी को पत्र लिखा था. चार पन्नों में लिखे पत्र में उन्होंने कई बातों का खुलासा किया है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शुक्रवार को शव परिजनों को सौंप दिया. परिजन शव को लेकर बोकारो चले गये.
पत्नी को परिवार की देखभाल की दी नसीहत: पत्नी के नाम लिखे सुसाइड नोट में ठेकेदार दीपू ने परिवार के लोगों की देखभाल करने की नसीहत दी है. साथ ही बच्चों को उचित शिक्षा दिला कर उच्च अधिकारी बनाने के उसके सपने को पूरा करने की जिम्मेवारी दी है. सुसाइड नोट के अवलोकन के बाद वहां उपस्थित पुलिस पदाधिकारी की आंखें भर आयीं.
17 दिन पूर्व अचानक घर से गायब हो गया था ठेकेदार : होटल में सुसाइड करनेवाले ठेकेदार दीपू गत 20 फरवरी को अपने घर से अचानक गायब हो गये थे. काफी खोजबीन के बाद भी जब वे नहीं मिले, तो परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी.
होटल से मिले मोबाइल और आधार कार्ड के आधार पर सदर पुलिस ने बोकारो के दुग्धा थाने से संपर्क कर उन्हें इस घटना की जानकारी दी. बोकारो पुलिस ने परिजनों को इस घटना से अवगत कराया. बोकारो से निकलने के बाद दीपू इधर-उधर भटकते हुए 2 मार्च को इस शहर में पहुंचे थे. इस शहर में संबंधियों के रहने के बावजूद वे सदर थाना के भगवानपुर चौक स्थित एक होटल में ठहरे थे.
शहर के मोतीझील और अहियापुर में उनके भाई सहित अन्य निकट संबंधी रहते हैं, लेकिन उन्होंने किसी को भी यहां पहुंचने की भनक नहीं लगने दी. होटल मैनेजर के पूछने पर वह व्यापार के सिलसिले में यहां आने की बात कही थी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel