Advertisement
सेना बहाली की परीक्षा में 948 अभ्यर्थी हुए शामिल
मुजफ्फरपुर : चक्कर मैदान में रविवार को सेना के ग्रेड-2 सोल्जर जीडी व सोल्जर टेक्निकल ग्रेड के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के शारीरिक दक्षता व मेडिकल टेस्ट पास 924 अभ्यर्थी शामिल हुए. सुबह दस से ग्यारह बजे तक चली परीक्षा में […]
मुजफ्फरपुर : चक्कर मैदान में रविवार को सेना के ग्रेड-2 सोल्जर जीडी व सोल्जर टेक्निकल ग्रेड के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के शारीरिक दक्षता व मेडिकल टेस्ट पास 924 अभ्यर्थी शामिल हुए. सुबह दस से ग्यारह बजे तक चली परीक्षा में अभ्यर्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. सफल अभ्यर्थियों की कॉपी जांच के बाद दानापुर जेडआरओ से रिजल्ट प्रकाशित किया जायेगा.
एआरओ निदेशक कर्नल एएस मल्लिक ने बताया कि पहले चरण की लिखित परीक्षा जो 28 जनवरी को आयोजित थी, उसमें आठों जिलों से 765 शारीरिक दक्षता व मेडिकल टेस्ट पास अभ्यर्थी शामिल हुए थे. रविवार को आयोजित दूसरे चरण की लिखित परीक्षा में सोल्जर जीडी के लिए आठों जिलों से 924 व टेक्निकल के लिए 24 कैडेट्स शामिल हुए थे.
बायोमीट्रिक से बनी अभ्यर्थियों की हाजिरी. लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए आठों जिलों के अभ्यर्थी शनिवार देर शाम ही शहर पहुंच गये. रविवार अहले सुबह के चार बजे गेट पर मेटल डिटेक्टर से चेकिंग के बाद बायोमीट्रिक सिस्टम से अभ्यर्थियों की हाजिरी बनाने के बाद उन्हें मैदान में प्रवेश कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement