मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बेखौफ अपराधियों ने खुलेआम एक आपराधिक घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने सबसे पहले महिला को गोली मारी और उसके बाद, जो हुआ उसे जानकर आप चौंका जायेंगे. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने महिला के गले में दो गोलियां दाग दी. जिसे गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि घटना मीनापुर प्रखंड इलाके की है. जहां, एक महिला सुमन देवी अपने पति के साथ अपने मैके आयी हुई थी, रात को वह अपनी कार से मुजफ्फरपुर लौट रही थीं, इसी बीच घात लगाये अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
महिला के पति की मानें, तो दो बाइक पर चार के करीब बदमाश सवार थे और सभी के हाथों में हथियार था. घटना जहां हुई, वहां से मात्र कुछ दूरी पर पुलिस की मोबाइल टीम खड़ी थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया. मीनापुर से मुजफ्फरपुर रास्ते के बीच में डेरा चौक के पास पहले अपराधियों ने गाड़ी रोककर लूटपाट की और विरोध करने पर गोली मार दी. काफी हो हल्ला होने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. बाद में कार चालक ने महिला को लेकर शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्थानीय डीएसपी ने कहा है कि इसमें पुलिस की लापरवाही साफ नजर आ रही है, जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ें-
बांका : ग्रामीणों ने डायन कह किया प्रताड़ित फिर गांव से निकाला