20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समस्तीपुर सवारी ट्रेन रद्द यात्रियों ने किया हंगामा

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रूट के लोकल यात्रियों ने मंगलवार की शाम जंक्शन पर हल्ला-हंगामा किया. यात्री मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर सवारी ट्रेन 55240 के रद्द होने से आक्रोशित थे. इसके बदले पटना से जयनगर जानेवाली गाड़ी संख्या 55550 को समस्तीपुर के बीच हर छोटे-बड़े स्टेशनों पर रोकने की मांग कर रहे थे. यात्री पहले स्टेशन मास्टर कार्यालय पहुंचे. […]

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रूट के लोकल यात्रियों ने मंगलवार की शाम जंक्शन पर हल्ला-हंगामा किया. यात्री मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर सवारी ट्रेन 55240 के रद्द होने से आक्रोशित थे. इसके बदले पटना से जयनगर जानेवाली गाड़ी संख्या 55550 को समस्तीपुर के बीच हर छोटे-बड़े स्टेशनों पर रोकने की मांग कर रहे थे. यात्री पहले स्टेशन मास्टर कार्यालय पहुंचे. वहां उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तब प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी इंटरसिटी के गार्ड से उलझ गये.

गार्ड ने कहा कि जब तक कंट्रोल से मैसेज नहीं आयेगा, तब तक वह ट्रेन को हर-छोटे बड़े स्टेशनों पर रोकने की अनुमति नहीं देंगे. गार्ड ने तुरंत आरपीएफ को सूचना दी. इसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा यात्रियों को समझा-बूझा शांत कराया. वरीय अधिकारियों के पास जब मामला पहुंचा, तब लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जानेवाली अवध-असम एक्सप्रेस जो दस घंटे विलंब से जंक्शन पहुंची थी. उसका एक-एक मिनट का ठहराव समस्तीपुर के बीच हर छोटे-बड़े स्टेशनों पर दिया गया. इसके बाद यात्री शांत होकर अवध-असम एक्सप्रेस से रवाना हो गये.

प्रखंडों में ठंड लगने से आठ लोगों की मौत
बुजुर्ग की मौत : मतलुपुर पंचायत के घोसरामा गांव निवासी 45 वर्षीय मो अजीज अंसारी की मौत ठंड लगने से हो गयी. वहीं को रामपुरदयाल पंचायत के 60 वर्षीय गेना सहनी की मौत सोमवार की रात ठंड लगने से हो गयी. मुखिया फेकू राम ने इसकी पुष्टि की है.
ठंड से विशुनपुरपट्टी के वार्ड नौ में युवक की मौत : साहेबगंज. विशुनपुरपट्टी के वार्ड नौ निवासी फुदेना ठाकुर के पुत्र पुकार ठाकुर (47) की मौत मंगलवार को ठंड लगने से हो गयी. बताया गया कि वह खेत में शौच कर वापस आ रहा था. ठंड लगने के कारण बेहोश हो गया. परिजन उसे डॉक्टर के पास ले
जा रहे थे. रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इसकी पुष्टि वार्ड सदस्य संतोष ठाकुर ने की.
ठंड से वृद्ध की गयी जान: मोतीपुर. बरूराज थाना क्षेत्र के मोहदीपुर गांव में मंगलवार को 70 वर्षीय रामबरन साह की मौत ठंड लगने से हो गयी. उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय थी. वह अपने घर में अकेले रहते थे. ग्रामीणों ने मिलजुल कर मंगलवार की देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया. राजद नेता अभिमन्यु पांडेय ने इसकी पुष्टि की है.
ठंड ने ली तीन की जान : औराई. थाना क्षेत्र के बभनगावां गांव निवासी मो जेयाउल इस्लाम की पुत्री मुस्सरत परवीन (20) की मौत मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान हो गयी. ठंड लगने के बाद उसे इलाज के लिए सोमवार को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. घटना की पुष्टि पंसस शरफे आलम ने की है. वहीं घनश्यामपुर पंचायत के धधरी गांव निवासी गगनदेव सिंह (60) की मौत सोमवार की देर रात ठंड लगने से हो गयी. घटना की पुष्टि अनुराग ठाकुर ने की है. सीमरी आलमपुर पंचायत के औराई बाजार निवासी चाय दुकानदार भाग्य नारायण साह (58) की मौत सोमवार की देर रात ठंड लगने से हो गयी. घटना की पुष्टि करते हुए मुखिया मुमताज बेगम ने प्रशासन से मृतक के परिजन को आर्थिक मदद देने की
मांग की.
कुढ़नी
ठंड लगने से वृद्धा की मौत : कुढ़नी. रजला पंचायत के वार्ड सात में सोमवार की देर रात ठंड लगने से जगदीश राम की पत्नी राधिका देवी (65) की मौत हो गयी. राधिका के मौत की पुष्टि वार्ड सदस्य इंदु देवी ने की है. मालूम हो कि पिछले कई दिनों से जारी जानलेवा ठंड की चपेट में आने से प्रखंड क्षेत्र में अबतक दर्जनों मौत हो चुकी है. लेकिन ठंड से हो रही मौत पर सरकार की ओर से मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं होने से लोगों में आक्रोश है.
अस्पताल ओपीडी : बुध वार
एसकेएमसीएच
स्त्री रोग डॉ आभा सिन्हा
मेडिसीन डॉ एए मुमताज
सर्जरी डॉ सुनील कुमार
अॉर्थो डॉ राजेंद्र कुमार
पेड्रियाट्रिक डॉ ब्रजमोहन
आंख डॉ आरके सिंह
नाक कान गला
डॉ पीके लाल
सदर अस्पताल
सर्जिकल डाॅ डी पी सिंह
आर्थो डॉ पी एन वर्मा
आंख डॉ एम के मिश्रा
इएनटी डॉ फैज अहमद कादरी
कार्डियो डॉ ए के सिंह
स्त्री डॉ शोभा रानी सिंह
मेडिसिन डॉ नवीन कुमार, डॉ आर एन शर्मा
शिशु डॉ राजेश कुमार डेंटल : डॉ एस कुमार
चर्म रोग डॉ राजेश कुमार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel