22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर पकड़ा गया आतंकियों का संदेश, जिहाद का किया आह्वान

सुनील कुमार सिंह मुजफ्फरपुर : अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन के एक वीडियो ने सरकार की नींद हराम कर दी है. टेलीग्राम चैनल अल करार पर जारी वीडियो के माध्यम से युवाओं को कश्मीर में जिहाद के लिए आगे आने का आह्वान किया गया है. अबू याह्या अल इस्तष्तादि ने इस वीडियो में अरबी व कश्मीरी भाषा […]

सुनील कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर : अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन के एक वीडियो ने सरकार की नींद हराम कर दी है. टेलीग्राम चैनल अल करार पर जारी वीडियो के माध्यम से युवाओं को कश्मीर में जिहाद के लिए आगे आने का आह्वान किया गया है. अबू याह्या अल इस्तष्तादि ने इस वीडियो में अरबी व कश्मीरी भाषा में युवाओं को संबोधित किया है. वीडियो में उसने कहा है कि यदि तुम कश्मीर में शरीयत चाहते हो, तो उसका एक ही रास्ता जिहाद है. उसने युवाओं से पाकिस्तान, हिजबुल, लश्कर, जैश, तहरीक व जिहाद कौंसिल का साथ छोड़ आइएसआइएस से जुड़ने का आह्वान किया है.
वीडियो में कहा गया है कि अब बकर अल बगदादी के नेतृत्व में जिहाद कर शरीयत लागू कराया जा सकता है. खुफिया विभाग की इस रिपोर्ट ने सुरक्षा महकमे में खलबली मचा दी है. इससे बिहार सरकार भी सकते में आ गयी है. पूर्व में दरभंगा, मोतिहारी व सीतामढ़ी से आतंकियों के तार जुड़ने की घटना से सरकार और सतर्क हो गयी है. इस वीडियो पर जारी समाचार पकड़े जाने के बाद केंद्रीय खुफिया विभाग ने उत्तर बिहार के सभी जिलों के पुलिस कप्तान सहित एटीएस को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. सतर्कता का निर्देश जारी होने के बाद पुलिस एक अपने-अपने क्षेत्र में विशेष जगहों सहित सोशल मीडिया पर निगाह रख रही है.
बिहार में हमले की साजिश रचने का भी जारी किया था संदेश : पिछले साल दिसंबर माह में आइएस ने बिहार में हमले की साजिश रची थी.
केरल राज्य के एक सोशल मीडिया पर जारी गोपनीय संदेह से विशेष विभाग को आतंकियों के हमले की जानकारी हुई. आतंकी संगठन आइएस ज्वाइन करनेवाले केरल के 21 आतंकियों ने टेलीग्राम चैनल (लाइट ऑफ केरला) पर वीडियो के माध्यम से अपने आतंकी साथियों के लिए गोपनीय मैसेज जारी किया था. केरल के युवक अब्दुल राशिद अब्दुल्ला ने मलयालम भाषा में बिहार सहित देश के विभिन्न हिस्सों में भारी तबाही मचाने के लिए लोन वुल्फ अटैक के लिए उकसाया था.
इसके तहत मेला, रेलवे स्टेशन, भीड़-भाड़ वाले जगहों पर गोरिल्ला हमला करने की रणनीति बनायी थी. आतंकियों के गोपनीय संदेश का खुलासा होने के बाद विशेष शाखा ने एंटी टेरेरिस्ट सेल (एटीएस) के साथ ही बिहार के सभी जिलों के डीएम, पुलिस पदाधिकारी व रेल एसपी को पत्र भेज अलर्ट कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें