मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में लगी सीबीसी (कंप्लीट ब्लड काउंट) मशीन पिछले एक साल से बंद पड़ी है. केमिकल नहीं होने के कारण इसे पैथोलॉजी विभाग की अलमारी में बंद रखा गया है. सदर अस्पताल के जांच केंद्र में रोज 80 से 100 मरीज विभिन्न जांच के लिए आते हैं, लेकिन जांच नहीं होने के कारण वापस लौट जा रहे हैं. दूर-दराज क्षेत्र से आनेवाली गर्भवती महिलाओं समेत कई मरीजों को मजबूरी में महंगी जांच निजी पैथोलॉजी सेंटर में करानी पड़ती है.
Advertisement
तीन महीने से अलमारी में बंद पड़ी है सीबीसी मशीन
मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में लगी सीबीसी (कंप्लीट ब्लड काउंट) मशीन पिछले एक साल से बंद पड़ी है. केमिकल नहीं होने के कारण इसे पैथोलॉजी विभाग की अलमारी में बंद रखा गया है. सदर अस्पताल के जांच केंद्र में रोज 80 से 100 मरीज विभिन्न जांच के लिए आते हैं, लेकिन जांच […]
पैथोलॉजी विभाग में सीबीसी मशीन मार्च, 2016 में लगी थी. इससे यहां पर आनेवाले मरीजों की आरबीसी (रेड ब्लड सेल्स), हीमोग्लोबिन, हीमोटोक्रिट, प्लेटलेट्स काउंट, एमसीवी (मीन कॉरपसक्यूलर वॉल्यूम), एमसीएच (मीन कॉरपसक्यूलर हीमोग्लोबिन), एमसीएचसी, आरडीडब्ल्यू की जांच होने लगी. इससे यहां आनेवाले मरीजों को काफी सहूलियत हो गयी. लेकिन करीब तीन महीने से सीबीसी मशीन का केमिकल आना बंद हो गया है. तब से यह अलमारी में बंद पड़ी है.
हर दिन बगैर जांच कराये लौटते हैं सौ मरीज
केमिकल के अभाव में बंद पड़ी है मशीन
मार्च , 2016 में लगी थी सीबीसी मशीन
हाल में केमिकल नहीं आने से सीबीसी मशीन से जांच बंद है. केमिकल के लिए पत्र लिखा गया है. जल्द ही मशीन से जांच शुरू हो जायेगी.
डॉ ललिता सिंह, सिविल सर्जन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement