22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात मोहल्लों में पांच घंटे गुल रही बिजली

मुजफ्फरपुर : पूजा के दौरान एस्सेल निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है. पूजा से पहले मेंटेनेंस का काम पूरा कर लेना था. रामदयालु ग्रिड में बुधवार को 50 मेगावाट का ही लोड था, जबकि ग्रिड से फुल लोड बिजली की तैयारी है. लेकिन एस्सेल की जर्जर […]

मुजफ्फरपुर : पूजा के दौरान एस्सेल निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है. पूजा से पहले मेंटेनेंस का काम पूरा कर लेना था. रामदयालु ग्रिड में बुधवार को 50 मेगावाट का ही लोड था, जबकि ग्रिड से फुल लोड बिजली की तैयारी है. लेकिन एस्सेल की जर्जर व्यवस्था के कारण निर्बाध बिजली आपूर्ति उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रही है.

शहर के करीब आधा दर्जन इलाकों में बुधवार की सुबह से शाम तक तीन से पांच घंटे बिजली गुल रही. बालूघाट रोड नंबर 1, 2, 3, माड़ीपुर, आजाद कॉलोनी, रसुलपुर जिलानी, सादपुरा, चंदवारा, माड़वाड़ी हाई स्कूल आदि इलाकों में सुबह में करीब तीन घंटे और दोपहर में दो से तीन घंटे बिजली गुल रही. माड़ीपुर निवासी शरीफुल हक ने बताया कि सुबह में 6 से 11 बजे के बीच में महज दो घंटे बिजली मिली, वह भी दो घंटे के अंतराल पर. दोपहर एक बजे बिजली गयी, तो शाम चार बजे आयी.
बालूघाट निवासी पंकज ने बताया कि सुबह साढ़े छह से दस बजे तक बिजली गुल रही. सुबह में बिजली नहीं होने से पूरी दिनचर्या खराब हो जाती है. एक-दो घंटे के लिए बिजली आती है और फिर दो घंटे चली जाती है. जब शिकायत करते हैं तो पता चलता है यहां काम चल रहा-वहां काम चल रहा है. एस्सेल के अधिकारियों ने पूजा के दौरान 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा किया, लेकिन असलियत कुछ और है. बुधवार को मेनटेनेंस के नाम पर पांच फीडरों से जुड़े इलाकों की बिजली तीन से चार घंटे बंद रही.
मेंटेनेंस के लिए आज बंद रहेंगे दो फीडर : मेंटेनेंस को लेकर गुरुवार दो 11 केवी फीडर की बिजली दो घंटे बंद रहेगी. 11 केवी बेला फीडर सुबह आठ बजे से 10 बजे तक 11 केवी लाइन शिफ्टिंग के लिए और 11 केवी मेडिकल फीडर दोपहर दो बजे से चार बजे तक ब्रेकर बदलने को लेकर बंद रहेगा. उक्त जानकारी एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने दी.
शहर में 96 में पूजा पंडाल, 45 ने ही लिया कनेक्शन : शहरी क्षेत्र में 96 पूजा पंडालों में से महज 45 पूजा पंडालों ने ही कनेक्शन लिया. आठ पंडाल प्रतिनिधियों ने अबतक डिमांड की राशि जमा नहीं करायी. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में महज दो पूजा पंडाल की ओर से कनेक्शन लिया गया. सात ने अबतक कनेक्शन की राशि जमा नहीं करायी है. उक्त जानकारी एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने दी. पीआरओ ने बताया कि कनेक्शन के लिए लगातार टीम भ्रमण कर रही है, लेकिन कई पूजा पंडाल संचालकों ने कनेक्शन नहीं लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें