यहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. देर शाम तक दोनों की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस मौके से पड़ी जख्मी की बाइक बीआर 010 डी 1126 बाइक को जब्त कर थाने ले आयी है. बताया जाता है कि बाइक सवार दोनों पटना के रहने वाले हैं. लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है.
Advertisement
हादसा: स्थानीय ग्रामीणों ने घायल को अस्पताल में कराया भरती, ट्रक ने बाइक सवार को पांच सौ मीटर तक घसीटा, मौत
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के भिखनपुरा मोड़ के पास शनिवार की सुबह करीरब 11 बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवक को पांच सौ मीटर घसीट दिया. इसमें दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक तेजी से भगवानपुर की ओर गाड़ी लेकर फरार हो […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के भिखनपुरा मोड़ के पास शनिवार की सुबह करीरब 11 बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवक को पांच सौ मीटर घसीट दिया. इसमें दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक तेजी से भगवानपुर की ओर गाड़ी लेकर फरार हो गया. इधर, दोनों घायलों को स्थानीय लोग पटना की ओर से आ रहे एक एंबुलेंस को रोक कर उसमें चढ़ा दिया. लेकिन एक जख्मी ने रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है.
स्थानीय लोगों की माने तो ट्रक व बाइक सवार दोनों युवक पटना की ओर से मुजफ्फरपुर आ रहे थे. इस बीच भिखनपुरा मोड़ के समीप ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार उसकी चपेट में आ गये. फिर ट्रक ने उन्हें 500 मीटर तक घसीट दिया. इस दौरान दोनों की स्थिति गंभीर हो गयी. थानेदार रमेश मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर गयी थी. वहां घायल युवक की बाइक मिली. देर शाम तक उनकी पहचान नहीं हो पायी है. उनके नाम व पते का सत्यापन किया जा रहा है.
अहियापुर से हत्याराेपित की बुलेट बरामद
मुजफ्फरपुर. बोचहां के मिल्की आरा मशीन में युवक के हत्या मामले में शनिवार को आरोपित की बुलेट अहियापुर के एसकेएमसीएच के सामने से बरामद की गयी. पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर मेडिकल के पास उमा मार्केट से बुलेट बरामद की गयी है. मालूम हो कि शुक्रवार की सुबह एसडीआरएफ व पुलिस की मदद से मिल्की आरा मशीन में बोरे में बंद युवक का शव बरामद किया गया था. युवक पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाने के सरैया गांव का सुनील कुमार था. मृतक के भाई के बयान पर 12 लोगों को नामजद किया था. शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement