मुजफ्फरपुर : महिलाओं व युवतियों में इंडोमेट्रीयोसिस से कैंसर व बांझपन का खतरा बढ़ जाता है. आमतौर पर 20 से 40 वर्ष की अवस्था तक इसकी आशंका अधिक रहती है. कॉल्पोस्कोपी टेक्निक इसकी जांच के लिए बहुत ही उपयोगी है. आज के दौर में यह महिलाओं की डाइग्नोसिस के लिए बहुत ही आवश्यक है.
द मुजफ्फरपुर ऑब्सटेट्रिक एंड गायनोलॉजिकल सोसाइटी की ओर से माड़ीपुर स्थित होटल चंद्रा पैलेस में रविवार की दोपहर व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसमें मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से आए स्त्री रोग विशेषज्ञों को रोग, उसके लक्षण व बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

