29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडोमेट्रीयोसिस से होता है कैंसर का खतरा

मुजफ्फरपुर : महिलाओं व युवतियों में इंडोमेट्रीयोसिस से कैंसर व बांझपन का खतरा बढ़ जाता है. आमतौर पर 20 से 40 वर्ष की अवस्था तक इसकी आशंका अधिक रहती है. कॉल्पोस्कोपी टेक्निक इसकी जांच के लिए बहुत ही उपयोगी है. आज के दौर में यह महिलाओं की डाइग्नोसिस के लिए बहुत ही आवश्यक है. द […]

मुजफ्फरपुर : महिलाओं व युवतियों में इंडोमेट्रीयोसिस से कैंसर व बांझपन का खतरा बढ़ जाता है. आमतौर पर 20 से 40 वर्ष की अवस्था तक इसकी आशंका अधिक रहती है. कॉल्पोस्कोपी टेक्निक इसकी जांच के लिए बहुत ही उपयोगी है. आज के दौर में यह महिलाओं की डाइग्नोसिस के लिए बहुत ही आवश्यक है.

द मुजफ्फरपुर ऑब्सटेट्रिक एंड गायनोलॉजिकल सोसाइटी की ओर से माड़ीपुर स्थित होटल चंद्रा पैलेस में रविवार की दोपहर व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसमें मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से आए स्त्री रोग विशेषज्ञों को रोग, उसके लक्षण व बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

कैंसर के पहचान के लिए कॉल्पोस्कोपी मशीन उपयोगी :व्याख्यान में कोलकाता से आए विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ पी दास महापात्रा, डॉ पार्थो भट्टाचार्या व डॉ निर्माला पिपाड़ा ने चिकित्सकों को रोग के साथ ही कॉल्पोस्कोपी जांच के बारे में जानकारी दी.बताया कि स्त्रियों के गर्भाशय एवं उसके द्वार पर कैंसर के प्रारंभिक अवस्था में पहचान के लिए कॉल्पोस्कोपी मशीन काफी उपयोगी है. इससे शुरूआती लक्षण के आधार पर ही बीमारी की पहचान की जा सकती है. इसके बाद इंडोमेट्रीयोसिस की बीमारी का खतरा रहता है. यह लड़कियों में किशोरावस्था में होता है. इसके कारण बांझपन तक हो सकता है. यह बीमारी महिलाओं में ज्यादातर 20 से 40 वर्ष की उम्र तक हो सकता है. यह काफी कष्टदायक बीमारी है. उनकी दिनचर्या को भी पूरी तरह से प्रभावित कर देता है. सोसाइटी की संरक्षक डॉ रंगीला सिन्हा ने सभी के प्रति आभार जताया. कार्यक्रम में सोसाइटी के पदाधिकारियों के साथ ही मुजफ्फरपुर, मोतिहारी व सीतामढ़ी के स्त्री रोग विशेषज्ञ शामिल हुए. इससे पहले सुबह के सत्र में जूरन छपरा स्थित डॉ रंगीला सिन्हा के अस्पताल में कॉल्पोस्कोपी तकनीक के प्रयोग को लेकर स्त्री रोग विशेषज्ञों को प्रशिक्षण भी दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें