डीइओ ने किया केंद्रों का निरीक्षण
Advertisement
शहर में 13 परीक्षा केंद्र 8917 परीक्षार्थी लेंगे भाग
डीइओ ने किया केंद्रों का निरीक्षण केंद्राधीक्षकों को दिया संचालन का निर्देश मुजफ्फरपुर : बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा, 2017 की परीक्षा रविवार को होगी. यह परीक्षा शहर के 13 केंद्रों पर ली जायेगी. इसमें 8917 परीक्षार्थी गुरुजी बनने के लिए अपनी योग्यता की परीक्षा देंगे. इस परीक्षा को कड़ाई से लेने के लिए […]
केंद्राधीक्षकों को दिया संचालन का निर्देश
मुजफ्फरपुर : बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा, 2017 की परीक्षा रविवार को होगी. यह परीक्षा शहर के 13 केंद्रों पर ली जायेगी. इसमें 8917 परीक्षार्थी गुरुजी बनने के लिए अपनी योग्यता की परीक्षा देंगे. इस परीक्षा को कड़ाई से लेने के लिए जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग चौकस है. शनिवार को डीइओ ललन प्रसाद सिंह ने शहर के करीब आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया.
उन्होंने बताया कि हर हाल में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभी निर्देशों का पालन किया जायेगा. परीक्षा कदाचार मुक्त ली जायेगी. परीक्षा दो पालियों में होगी.
पहली पाली में 1913 व दूसरी पाली में 7004 परीक्षार्थी शामिल होंगे. अभ्यर्थी परीक्षा में पूछे गये सवालों का जवाब ओएमआर शीट पर देंगे. ओएमआर शीट उत्तर पत्रकों की जांच कम्प्यूटर से की जायेगी. इसलिए अभ्यर्थियों को परीक्षा में ओएमआर शीट को सावधानी पूर्वक भरने की जरूरत है. उत्तर पत्रक में सभी प्रविष्टियां बिना कोई कटिंग व ओवर राईटिंग के भरना है. केवल काले व ब्लू बॉल पेन से ही ओएमआर शीट साफ-साफ लिखा या भरा जाना अच्छा होगा. इसकी मॉनीटरिंग जिला प्रशासन खुद करेगा. सभी परीक्षार्थियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से ली जायेगी. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए पांच सौ परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर तैनात होगा.
इन केंद्रों पर आज होगी परीक्षा
आरबीबीएम कॉलेज, मुखर्जी सेमिनरी हरिसभा चौक, बीबी कॉलेजिएट, डून पब्लिक स्कूल लेनिन चौक मझौलिया रोड, राजकीय जिला स्कूल पानी टंकी रमना, मारवाड़ी हाइ स्कूल चंदवारा, डॉल्फिन पब्लिक स्कूल मालीघाट, महिला शिल्प कला भवन बनारस बैंक चौक, नारायण एजुकेशन प्वाइंट चांदनी चौक मुजफ्फरपुर, विद्या विहार हाइस्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल दरभंगा रोड बखरी, रेजोनेंस इंटर स्कूल, खबरा व डीएवी पब्लिक स्कूल खबड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement