मिट्टी का कटाव होने से तटबंध कमजोर पड़ गया है. नहर के मध्य पेटी तक पानी आ गया है. स्थानीय पंसस उमेश कुमार राज के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तटबंध की अविलंब मरम्मत को मांग करते हुए आक्रोश जताया. पंसस की सूचना पर बीडीओ संजीव कुमार तटबंध प्रबंधक मो हसनैन के साथ मौके पर पहुंचे. प्रबंधक को अविलंब तटबंध मरम्मत कराने का निर्देश देते हुए इसकी जानकारी देने को कहा.
बंदरा. बारिश से पीयर थाना के आवासीय परिसर में जलजमाव हो गया है. बारिश का पानी घुस जाने से खाना बनाने में परेशानी हो रही है. कटरा. बागमती के जलस्तर में मंगलवार को करीब तीन फुट बढ़ोतरी होने से क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

