मुजफ्फरपुर. युवा लोक जनशक्ति पार्टी ने कांटी प्रखंड की जनसमस्याओं को लेकर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. चेतावनी दी कि एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क से सदन तक आंदोलन किया जायेगा. युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष सुनील तिवारी ने कहा कि कांटी प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार व जनसमस्याओं पर कोई सुनने वाला नहीं है.
जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि यदि युवा लोजपा की मांग को प्रशासन पूरा नहीं करता तो पार्टी चरणबद्ध आंदोलन चलाने के लिए बाध्य होगी. बीडीओ ने सभी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया. उनकी मांगों में मानक के अनुसार चापाकल लगवाने व मेंटेनेंस कराने, आदि शामिल हैं. धरना सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार ने की. इस मौके पर मो अली, संजीव साह, दिलीप राम, अभि पंडित, कुमोद पासवान, शंभू साह, अभिजीत कुमार सिंह, विनीता सिंह, प्रभु पासवान, गरीब नाथ पासवान आदि थे. जयचंद ठाकुर, श्याम कुमार चौरसिया, सीताराम राय, अवधेश कुमार सिंह आदि थे.