Advertisement
शहाबुद्दीन ने नार्काे टेस्ट से किया इनकार, गबन के इरादे से एजेंट ने रची लूट की साजिश
मुजफ्फरपुर : कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर ओवरब्रिज पर शुक्रवार की रात मोबाइल एजेंट टिंचु कुमार से लूट का मामला फर्जी निकला. उसने रूपये गबन के लिए साजिश रच दी थी. मामला पकड़े जाने पर उसने अपन गलती स्वीकार कर ली. उसने पुलिस को बताया था कि बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर […]
मुजफ्फरपुर : कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर ओवरब्रिज पर शुक्रवार की रात मोबाइल एजेंट टिंचु कुमार से लूट का मामला फर्जी निकला. उसने रूपये गबन के लिए साजिश रच दी थी. मामला पकड़े जाने पर उसने अपन गलती स्वीकार कर ली. उसने पुलिस को बताया था कि बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर 2.10 लाख रुपये नकदी व एक लाख का मोबाइल लूट लिया. मोतीपुर से सेल का कलेक्शन कर बाइक से लौटने के दौरान उसे अकेला देख अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.पीड़ित एजेंट ने इस घटना की लिखित शिकायत पर कांटी पुलिस छानबीन की.
लूट के बाद ब्रह्मपुरा थाने पहुंच दी वारदात की जानकारी. लूट की कहानी लेकर वह सबसे पहले रात करीब नौ बजे ब्रह्मपुरा थाना पहुंचा. जानकारी थानेदार उपेंद्र सिंह को दी. थानेदार के निर्देश पर दारोगा पुरषोत्तम पांडेय, राजेश कुमार व तौहीद उसके साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की. घटनास्थल कांटी थाना क्षेत्र अंतर्गत होने के कारण कांटी पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही कांटी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. वहीं पीड़ित एजेंट टिंचु के बयान पर छानबीन शुरू कर दी.
शुक्ला मार्केट की मोबाइल दुकान में है कार्यरत. पुलिसिया पूछताछ के दौरान टिंचु ने बताया कि वह कल्याणी शुक्ला मार्केट स्थित एक मोबाइल दुकान के लिए करीब तीन साल से कलेक्शन का कार्य करता आ रहा है. शुक्रवार की सुबह भी वह कलेक्शन के लिए निकला था. देवरिया से कलेक्शन के बाद साहेबगंज फिर मोतीपुर पहुंचा. वहां से राशि का कलेक्शन कर वह लौट रहा था.
ऐसे रची थी कहानी
पूर्वी चंपारण के फेनहारा थाना स्थित कुम्हरार निवासी टिंचु कुमार वर्तमान में ब्रह्मपुरा संजय सिनेमा रोड में किराये पर रहते हैं. मोबाइल कंपनी के एजेंट पिंचू मोतीपुर से सेल का कलेक्शन कर रात आठ बजे बाइक से अकेले लौट रहा था. जैसे की वह सदातपुर ओवरब्रिज पर पहुंचा बाइक सवार दो अपराधी ओवरटेक कर रोक दिया. कनपटी में पिस्तौल सटा रुपयों व मोबाइल से भरे बैग को छीनने की कोशिश की. विरोध करने पर पहले बाइक की चाबी निकाल झाड़ी में फेंक दिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद उसके पीठ पर लदा बैग जबरदस्ती छीन लिया और चांदनी चौक की ओर भाग निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement