Advertisement
डेंगू से बचाव के लिए विभाग ने किया अलर्ट
मुजफ्फरपुर. डेंगू के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के वेक्टर बॉर्न डिजीज इकाई ने जिले को बचाव की तैयारी का निर्देश दिया है. मुख्यालय की ओर से भेजे पत्र में कहा गया है कि जून से डेंगू का प्रकोप शुरू हो जाता है. इससे बचाव की तैयारी अभी से होनी चाहिए. इसके लिए सिविल […]
मुजफ्फरपुर. डेंगू के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के वेक्टर बॉर्न डिजीज इकाई ने जिले को बचाव की तैयारी का निर्देश दिया है. मुख्यालय की ओर से भेजे पत्र में कहा गया है कि जून से डेंगू का प्रकोप शुरू हो जाता है. इससे बचाव की तैयारी अभी से होनी चाहिए. इसके लिए सिविल सर्जन को सदर अस्पताल में 10 बेड का डेंगू वार्ड बनाने व नर्सिंग होम में अलग से वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा गया है. इन वार्डों में मरीजों को मच्छरदानी देने का निर्देश भी दिया गया है. इसके अलावा डेंगू से बचाव के लिए पोस्टर-बैनर लगा कर प्रचार करने को कहा गया है.
नि:शुल्क दिया जाये सरकारी एंबुलेंस: मुख्यालय ने सीएस को निर्देश दिया है कि किसी मरीज के शरीर पर लाल चकता दिखाई दे, मसूड़ों से खून आये, पेट में दर्द हो या पैखाना काला होने लगे तो उसे नि:शुल्क एंबुलेंस की सुविधा दी जाये. संभावित मरीजों के ब्लड की जांच कर उसके प्लेटलेट्स पर नजर रखी जाये. सभी संभावित मरीजों की जांच एसकेएमसीएच में करायी जाये. मरीज के चिह्नित होने पर उसके निवास स्थान के आसपास मलाथियॉन दवा से फाॅगिंग कराया जाये. बुखार से पीड़ित मरीजों पर नजर रखी जाये. डेंगू की पहचान के लिए उनकी जांच भी की जाये. शहर में खुले नाले में नगर निगम के सहयोग से दवा छिड़काव का निर्देश भी मुख्यालय ने दिया है.
डेंगू से बचाव के लिए करें ये काम: पानी को अधिक दिनों तक किसी पात्र में जमा नहीं होने दें. छत पर रखे टायर व खाली बरतन में बारिश का पानी जमा होने पर उसे हटा दें. कूलर का पानी नियमित रूप से साफ करें . ठहरे हुए पानी की निकासी करें या दो बूंद केरोसिन डाल दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement