जब बीमारी होती है, तो हम उस पर काफी खर्च करते हैं. फिर क्यों नहीं हम शौचालय का निर्माण कर स्वस्थ व सुखी जीवन को अपनायें. शौचालय निर्माण के लिये निगरानी समिति का गठन कर दिया गया है.
आप इसकी मदद लें. 30 जून तक तुर्की पंचायत को ओडीएफ घोषित करना है. यह जिले का पहला ओडीएफ पंचायत होगा. इसके बाद अधिकारी जवाडीह मध्य विद्यालय पहुंचे. यहां पर भी डीएम ने खुले में शौच से मुक्ति का संकल्प दिलाया. डीएम के साथ डीडीसी अरविंद वर्मा, एसडीओ (पश्चिमी ) रंजीता, एसडीओ (पूर्वी) सुनील कुमार, डीसीएलआर, वरीय समाहर्ता अनिल कुमार, मो शिबली, जावेद अंसारी ,अवधेश आनंद, डीपीओ नागेंद्र गुप्ता, बीडीओ संजीव कुमार, मुखिया रीता देवी, उपमुखिया नवीन कुमार, खुर्शीद आलम, उपप्रमुख उषा सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अबोध ,मोहन राय ,रामप्रवेश कुमार आदि मौजूद थे.