12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच महिलाओं के लिए सामाजिक अपमान

कुढ़नी : तुर्की पंचायत समेत पूरे जिले को खुले में शौच से मुक्ति दिलाना है. इसे लेकर जिले के वरीय अधिकारी के साथ डीएम धर्मेंद्र सिंह की टीम गुरुवार की सुबह पांच बजे तुर्की दुर्गा मंदिर पहुंची. ग्रामीणों को खुले में शौच से मुक्ति का संकल्प दिलाया. डीएम ने कहा कि समय बदल गया है. […]

कुढ़नी : तुर्की पंचायत समेत पूरे जिले को खुले में शौच से मुक्ति दिलाना है. इसे लेकर जिले के वरीय अधिकारी के साथ डीएम धर्मेंद्र सिंह की टीम गुरुवार की सुबह पांच बजे तुर्की दुर्गा मंदिर पहुंची. ग्रामीणों को खुले में शौच से मुक्ति का संकल्प दिलाया.
डीएम ने कहा कि समय बदल गया है. खुले में शौच जाना बंद करें. महिलाओं को खुले में शौच जाने के लिये रोकें. खुले में शौच महिलाओं का सामाजिक अपमान है. उन्होंने कहा कि जिस मंदिर परिसर में हम लोग उपस्थित है, शौच के बाद वहां पर बैठी मक्खी उड़कर भगवान व मंदिर को भी अपवित्र करती है. वहीं मक्खी हमारे भोजन व घरों में आकर बैठती है. सीधे तौर पर हम भोजन के साथ शौच का सेवन कर रहे हैं. इसका खामियाजा बीमारी के रूप में भुगतान पड़ता है.

जब बीमारी होती है, तो हम उस पर काफी खर्च करते हैं. फिर क्यों नहीं हम शौचालय का निर्माण कर स्वस्थ व सुखी जीवन को अपनायें. शौचालय निर्माण के लिये निगरानी समिति का गठन कर दिया गया है.

आप इसकी मदद लें. 30 जून तक तुर्की पंचायत को ओडीएफ घोषित करना है. यह जिले का पहला ओडीएफ पंचायत होगा. इसके बाद अधिकारी जवाडीह मध्य विद्यालय पहुंचे. यहां पर भी डीएम ने खुले में शौच से मुक्ति का संकल्प दिलाया. डीएम के साथ डीडीसी अरविंद वर्मा, एसडीओ (पश्चिमी ) रंजीता, एसडीओ (पूर्वी) सुनील कुमार, डीसीएलआर, वरीय समाहर्ता अनिल कुमार, मो शिबली, जावेद अंसारी ,अवधेश आनंद, डीपीओ नागेंद्र गुप्ता, बीडीओ संजीव कुमार, मुखिया रीता देवी, उपमुखिया नवीन कुमार, खुर्शीद आलम, उपप्रमुख उषा सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अबोध ,मोहन राय ,रामप्रवेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें