वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर की सड़कों और नालों पर अवैध कब्जे के खिलाफ मुजफ्फरपुर नगर निगम ने बुधवार को भी एक बड़ा अभियान चलाया. अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने लक्ष्मी चौक से बैरिया होते हुए चांदनी चौक तक जोरदार एक्शन लेते हुए, अवैध रूप से बनाए गए दर्जनों अस्थायी और स्थायी निर्माणों को ध्वस्त कर दिया. नगर निगम की इस सख्त कार्रवाई से अन्य इलाकों के अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है. लक्ष्मी चौक, बैरिया और चांदनी चौक जैसे व्यस्ततम इलाकों में बुलडोजर की मदद से कई स्थायी संरचनाओं और अस्थायी ढांचों को जमींदोज कर दिया गया. यह कार्रवाई मुख्य रूप से सड़कों को जाम मुक्त करने और जल निकासी (नाले) की व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से की गई थी. कार्रवाई के दौरान, अतिक्रमण करने वाले लोगों का कई ट्रैक्टर सामान जब्त किया गया. साथ ही, मौके पर ही उल्लंघन करने वाले अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूला गया, ताकि भविष्य में वे दोबारा कब्जा न करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

