मुजफ्फरपुर: एटीएम से पैसा निकालना लोगों के लिए लोगों को 5 से 8 किमी का चक्कर काटना पड़ रहा है. कैश की कमी से डेढ़ माह से ऐसी स्थिति बनी हुई है. शहर के करीब 60 फीसदी से अधिक एटीएम में एक माह में मुश्किल से तीन चार बार कैश डाला गया है. मंगलवार की सुबह में भी शहर के 95 फीसदी से अधिक एटीएम में कैश नहीं था.
मिठनपुरा निवासी अमित ने बताया कि क्लब रोड के एक भी एटीएम में कैश नहीं था. वे पानी टंकी चौक से कल्याणी तक आधा दर्जन एटीएम का चक्कर लगाने के बाद कृष्णा सिनेमा के पास जाकर पैसे की निकासी कर पाये. गरीब स्थान रोड, जूरन छपरा, ब्रह्मपुरा चौक, आमगोला, रामदयालु रोड, कलमबाग चौक, माड़ीपुर, पावर हाउस चौक के पास एटीएम में कैश नहीं था.
जिले को मिले आरबीआइ से 85 करोड़ कैश
आरबीआइ की ओर से जिले के विभिन्न बैंकों के लिए करीब 85 करोड़ उपलब्ध कराये गये हैं. दो दिनों के अंदर एटीएम सेवा में सुधार होने की संभावना है. पैसे आने की सूचना पर करेंसी चेस्ट शाखाओं द्वारा अपने-अपने बैंक के लिए पैसे लेने के लिए संबंधित बैंक पहुंच गये. होमगार्ड जवानों की बैंकों में अब तक प्रतिनियुक्ति नहीं हो पाने के कारण कैश के आदान प्रदान में परेशानी हो रही है.