मुजफ्फरपुर. जिले के पीएचसी प्रभारियों ने दिव्यांगों के लिए यूनिक डिसएबिलिटी आइडी कार्ड बनाने से इंकार कर दिया है. इस वजह से यह योजना दस प्रखंडों में विफल हो गयी है. मुख्यालय की ओर से भेजे गये पत्र के जवाब में 10 पीएचसी प्रभारी ने कहा है कि उनके यहां चिकित्सक ही नहीं हैं. इस कारण यूआइडी कार्ड नहीं बनाया जा सकता है. यहां बता दें कि हर पीएचसी में दिव्यांगों के लिये यूआइडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जानी है. इसमें विभाग को जरूरी उपकरण ही दिए गए हैं. इसके चलते यह योजना पूरी तरह से लागू नहीं हो पा रही है. कार्ड बनवाने के लिए सदर अस्पताल पहुंचने वाले सैकड़ों दिव्यांग को आना पड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बताते हैं कि इसके लिए हर पीएचसी में कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर और बायोमिट्रिक मशीन और स्टाफ भी दिया गया हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से दिव्यांगों के यूडी आई कार्ड बनवाने का प्रयास कर रहा है. वहीं, सूत्रों की मानें तो अस्पताल में दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए बैठने वाले पैनल के पास 40 से 50 दिव्यांग कार्ड बनवाने के लिए आते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है