14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में बर्थ डे पार्टी के दौरान दारोगा के बेटे की हत्या क्यों हुई? पुलिस को कमरे में आपत्तिजनक सामान भी मिले…

पटना में बर्थ डे पार्टी के दौरान दारोगा के बेटे की हत्या क्यों की गयी. जानिए पुलिस को कमरे के अंदर से क्या सामान मिले.

पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी स्थित सुदेश यादव के फ्लैट में एसआइ के बेटे की हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक 18 वर्षीय आर्यन राज मूल रूप से आरा निवासी एसआइ श्याम रंजन सिंह का बड़ा बेटा है. एसआइ श्याम रंजन मुख्यालय में स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित हैं. आर्यन वर्तमान में थाना क्षेत्र के पटेल नगर स्थित गांधी मूर्ति नगर में अपने परिवार के साथ रहता था.

कमरे में मिले आपत्तिजनक समान

आर्यन का शव फ्लैट के अंदर फर्श पर पड़ा था. सिर और शरीर के अन्य अंगों पर चोट के निशान थे और कमरा बाहर से बंद था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर शास्त्रीनगर थाने की पुलिस पहुंच गयी. इसके बाद सचिवालय डीएसपी-2 साकेत कुमार भी पहुंच गये. कमरा का ताला तोड़ पुलिस अंदर गयी और आर्यन के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. कमरे में कंडोम, शराब की बोतल समेत अन्य कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. यह पूरी कार्रवाई एफएसएल टीम की मौजूदगी में की गयी.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में भयंकर लू चलने के आसार, 45 डिग्री के पार गया पारा, जानिए बारिश कब से होगी..

दोस्तों के साथ बर्थ-डे पार्टी मनाने को कहकर निकला था आर्यन

जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की देर शाम आर्यन अपनी मां से यह कहकर निकला था कि वह दोस्तों के साथ बर्थ-डे पार्टी करने जा रहा है. काफी देर होने के बाद जब वह घर नहीं पहुंचा तभी परिवार को शक हुआ. काफी फोन लगाने के बाद भी उसके बारे में कोई सूचना नहीं मिली तो सभी ने खोजने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं पता चल सका. देर रात अचानक से शास्त्रीनगर थानेदार के मोबाइल पर एक युवक का कॉल आया और पुलिस को बताया गया कि आर्यन की हत्या हो गयी है. वह कमरे के अंदर फर्श पर पड़ा है. इसके बाद पुलिस देर रात पहुंची, लेकिन एफएसएल की टीम के बगैर कार्रवाई नहीं हो सकी. इसके बाद शनिवार की सुबह एफएसएल की टीम के साथ फ्लैट पर पहुंच ताला तोड़ा गया और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की गयी.

बर्थ-डे ब्वॉय के साथ पूर्व में हो चुका था आर्यन का विवाद

जानकारी के अनुसार जिस फ्लैट में आर्यन की हत्या की गयी है, वह गोपालगंज के फुलवरिया के रहने वाले ठेकेदार सुदेश यादव के नाम पर है. सुदेश अपनी पत्नी के साथ वोट देने गांव गये हुए थे. बताया गया कि आकाश और विकास दोनों सुदेश के बेटे हैं और विकास का ही बर्थ-डे था. विकास का आर्यन के साथ पूर्व में किसी बात को लेकर विवाद हो चुका था, जिसके बाद आर्यन ने विकास के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने उसे पकड़ कर लायी और समझा-बुझाकर उसे बाद में छोड़ दिया गया.

पुलिस को हत्या की सूचना देकर भागा युवक

इस पार्टी में दो और लड़का आयुष और पीयूष नाम का भी युवक शामिल था. बताया जा रहा है कि जो उस बर्थ-डे पार्टी में मौजूद था, उसी ने पुलिस को हत्या की सूचना और मौके से फरार हो गया. आर्यन ने जब विवाद के बाद फिर से विकास से दोस्ती की तो पिता ने बेटे से कहा भी कि फिर से विकास से दोस्ती हो गयी. उससे दोस्ती खत्म करो. परिजनों को शक है कि पूरी प्लानिंग के साथ यह हत्या की गयी है और पूर्व के विवाद को लेकर इसे मारा गया है.

डीएवी से इसी बार अच्छे नंबर से 12वीं पास किया था आर्यन

आर्यन डीएवी का छात्र था. इसी बार 12वीं अच्छे नंबर से पास किया था. इसके बाद आगे की तैयारी के लिए वह बाहर कॉलेज में एडमिशन लेने वाला था. आर्यन दो भाइयों में बड़ा है. इस घटना के बाद पूरे पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि पार्टी में किसी लड़की के होने की भी शक है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में छानबीन कर रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel