मुंगेर. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोपगुट की राज्य कमेटी के आह्वान 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन डटे कर्मचारियों ने किला परिसर स्थित अंबेडकर चौक पर पोलो मैदान गेट के पास धरना दिया. जिसमें समाहरणालय, अनुमंडल, प्रखंड एवं अंचलों में कार्यरत निम्नवर्गीय लिपिक, उच्चवर्गीय लिपिक, प्रधान लिपिक और सहायक प्रशासी पदाधिकारियों ने भाग लिया. कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री होश में आओ, हमारी मांग पूरी करों जैसे सरकार के विरोध में खूब नारेबाजी की. अध्यक्षता करते हुए संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामानंद शर्मा ने कहा कि लिपिक वर्ग की समस्याओं की अनदेखी लंबे समय से हो रही है. जिसके कारण हमलोगों को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ा. हड़ताल के चलते सरकारी कार्यालयों का कामकाज ठप हो गया है. जिससे आम जनता को परेशानी उत्पन्न हो रही है. लेकिन इसके लिए हमलोग नहीं, बल्कि सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है. जब तक सरकार 10 सूत्री मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं करती है तो हमारी हड़ताल जारी रहेगी. कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में 2800 ग्रेड पे, अन्य संवर्गों की तरह प्रमोशन, पुरानी पेंशन योजना करने सहित अन्य मांगे शामिल है. धरना पर बालेश्वर प्रसाद यादव प्रवीण कुमार, हेमंत कुमार सिंह, अमरनाथ कुमार, सुमन सौरभ, आशुतोष कुमार, निरंजन कुमार, नीतीश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार तिवारी, पंकज कुमार, रंजीत पासवान, प्रेम मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

