18 अप्रैल से शुरू होगा कार्यक्रम, दो माह तक चलेगा
मुंगेर. जिले की महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तीकरण के लिए महिला संवाद कार्यक्रम 18 अप्रैल से शुरू होगा. दो महीने तक चलनेवाला यह संवाद 772 जीविका ग्राम संगठन केंद्र पर आयोजित होगी. महिला संवाद के लिए जिले को एलईडी युक्त छह मोबाइल वैन मिला है. जो संवाद स्थल पर पहुंच कर महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगी और उनकी आकांक्षाओं की जानकारी लेंगी. जिन गांवों में आबादी अधिक होगी, वहां पर एक से अधिक महिला संवाद का आयोजन किया जायेगा.महिलाओं से होगा संवाद, उनकी आकांक्षाओं की ली जायेगी जानकारी
बताया जाता है कि जिले में 96 पंचायत है और इन पंचायतों में 772 जीविका ग्राम संगठन केंद्र कार्यरत है. जहां पर महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. इस संवाद में जीविका और गैर जीविका महिलाएं शामिल होगी. विदित हो कि जिले में 1.48 लाख जीविका दीदी है. जो स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर स्वरोजगार कर खुद को आत्मनिर्भर करते हुए परिवार को मदद कर रही है. इस महिला संवाद में जीविका दीदी तो भाग लेंगी ही, इसके अतिरिक्त तीन लाख से अधिक महिला सह संवाद में भाग लेंगी. महिला संवाद के दौरान महिलाओं से सरकारी योजनाओं के प्रति उनकी आकांक्षाओं की जानकारी ली जायेगी. जीविका के जिला संचार प्रबंधक रवि कुमार ने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम की तिथिवार कार्य योजना तैयार कर लिया गया है. प्रतिदिन दो पाली में विभिन्न स्थानों पर संवाद होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

