13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं को सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरूक

महिलाओं को सामाजिक बुराइयों के प्रति किया जागरूक

मुंगेर. महिला एवं बाल विकास निगम, ओएससी, डीएचईडब्ल्यू द्वारा सोमवार को उच्च विद्यालय चंदनपुरा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम सह सखी वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा एवं सशक्तिकरण को लेकर सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं पर चर्चा की गयी. जिसमें जिला महिला सशक्तीकरण केंद्र कार्यालय के क्रियान्वयन, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न, लैंगिक भेदभाव, लिंग आधारित हिंसा, बाल विवाह के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के दौरान जिला मिशन समन्वयक शालिग्राम प्रसाद ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, ओएससी महिला हेल्पलाइन डायल-181, साइबर अपराध, कन्या भ्रूण हत्या आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी. केंद्र व्यवस्थापक शिप्रा कुमारी ने विद्यालय में उपस्थित शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही छात्राओं के बीच बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह की पुस्तिकाएं भी वितरित की गयी. वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में सरकार बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, ताकि महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाया जा सके. इन्हीं योजनाओं की बदौलत आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान दे रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel