संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने भरी हुंकार, रोजगार कर बन रही आत्मनिर्भर
हवेली खड़गपुर. प्रखंड के रमनकाबाद पंचायत के खैरा गांव में सोमवार को देवी शक्ति ग्राम संगठन, शिवगुरु जीविका महिला ग्राम संगठन मुरादे, आशीर्वाद जीविका महिला ग्राम संगठन मंझगाय और बजरंगबली जीविका महिला ग्राम संगठन रमनकाबाद पश्चिमी में महिला संवाद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिलाओं को संवाद के उद्देश्य के बारे में बताया गया. संवाद में करीब 1500 महिलाएं शामिल हुई. जीविका बीपीएम अंजु कुमारी ने महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया और महिलाओं को सतत जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उथान योजना, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, कस्तूरबा गांधी बालिका योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, अक्षर आंचल योजना, महिलाओं के लिए आरक्षण, नशामुक्ति अभियान पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने महिलाओं को अपने गांव-मोहल्ल्ले की समस्या-आकांक्षाओं को साझा करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में खैरा गांव की सरिता देवी ने बताया कि पहले महिलाएं अनपढ़ थी, लाचार थी, योजनाओ की जानकारी नहीं थी. लेकिन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं योजनाओं से अवगत हो रही है और घरों से बाहर निकलकर स्वयं कार्यों का निष्पादन कर रही है. कई ऐसी महिलाएं हैं जो समूह से ऋण लेकर अपना खुद का रोजगार कर आत्मनिर्भर बन रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है