मुंगेर जल-जीवन-हरियाली जागरूकता अभियान के तहत संपन्न जिला स्तरीय क्विज के विजेताओं को मंगलवार को सम्मान किया गया. सभी विजेताओं को उपविकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में सम्मानित किया. बताया गया कि यह क्विज विद्यालय स्तर, प्रखंड तथा जिला स्तर पर चरणबद्ध तरीके से आयोजित की गयी थी. जिसमें बड़ी संख्या में जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था. जिसमेें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में माडल उच्च विद्यालय के विष्णु कुमार ने प्रथम, प्लस टू जनता उच्च विद्यालय तौफिर दियारा के नवीन कुमार ने द्वितीय स्थान तथा आरएनएम उच्च विद्यालय, रणगांव के अंशुमन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस कार्यक्रम का समन्वय संजय कुमार सिंह व प्रतिभा कुमारी तथा संचालन सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार ने किया. डीडीसी ने कहा कि किसी भी प्रकार की प्रतियोगिता विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता के साथ तार्किक क्षमता को बढ़ता है. उन्होंने कहा कि जल संरक्षण, जीवन संरक्षण तथा हरियाली बढ़ाने के संदेश को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने विजेता विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. मौके पर पंकज रंजन, गायत्री देवी सहित अन्य शिक्षक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

