जगह रहने के बावजूद कम चौड़ी सड़क के वजह से दो बड़े वाहनों के आवागमन में होती है परेशानी
पीरीबाजार. कजरा से पीरीबाजार के बीच जगह रहने के बावजूद सड़क के कम चौड़े होने की वजह से दो बड़े वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है. यदि एक बड़ा वाहन मार्ग में प्रवेश कर जाता है तो सामने से आने वाले दूसरे वाहनों को निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. जिस वजह से जाम की स्थिति भी बन जाती है. जिसे देखते हुए स्थानीय ग्रामीण सड़क के चौड़ीकरण की मांग उठा रहे हैं. बता दें कि एक तरफ सरकार तेजी से नयी-नयी सड़कों का निर्माण कर रही है, ताकि गाड़ियां आसानी से बिना जाम में फंसे अपने गंतव्य पर पहुंच सके. जिसे देख पुरानी सड़कों को भी चौड़ीकरण करने की मांग उठने लगी है. बता दें कि कजरा-पीरीबाजार सड़क काफी संकरी है. लंबे समय से लोगों को संकरी सड़क की समस्या से जूझना पड़ रहा है. प्रतिदिन कजरा से धरहरा जाने वाली गाड़िया घंटों जाम में फंसी रहती है. कभी कभी गाड़ियां को कजरा से धरहरा जाने में ही घंटों समय लग जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की चौड़ाई इतनी है कि सिर्फ एक ही वाहन आ जा सकती हैं. किसी बड़े वाहन के प्रवेश के बाद जाम लग जाता है. सेवानिवृत्त प्रो शालीग्राम सिंह, युवराज कुमार, राजवीर, राजेश कुमार, सौरभ कुमार, रितेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा है कि सड़क के दोनों तरफ काफी जगह है, यदि चौड़ाई चार मीटर और बढ़ा दी जाय तो यह सड़क काफी चौड़ी हो जायेगी. जिस वजह से लोग इस सड़क को चौड़ीकरण करने की मांग कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

