लखीसराय. बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर विश्व हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ परिषद व बजरंग दल के बैनर तले सोमवार को संगठन के सदस्यों द्वारा केआरके मैदान से लेकर शहीद द्वार तक आक्रोश मार्च निकाला गया. सदस्यों ने कहा कि जबसे जिहादी मानसिकता वाली सरकार बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस बने हैं, तभी से वहां के हिंदुओं के ऊपर अत्याचार बढ़ गया और आये दिन मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. साधु-संतों को बिना कसूरवार जेलों में बंद किया जा रहा है. हजारों हिंदू महिलाओं से दुष्कर्म किया जा रहा है, जबरदस्ती बुर्का पहनने के लिए दबाव डाला जा रहा है. इसी प्रकार लगभग 18 तारीख को दीपू चंद्र दास का जो वहां अल्पसंख्यक हिंदू है, उसे बिना कसूरवार इस निंदा कानून के तहत पेड़ में बांधकर फांसी लगा दी गयी और उसे जिंदा जला दिया गया. यह घटना बहुत ही निंदनीय है, जो सभ्य समाज के लिए खतरा है. हिंदुओं को जगाने का और संगठित होने का अब समय है, इसीलिए अब एक होने का समय है, हिंदू समाज को बचाने का समय है. मौके पर विहिप जिला मंत्री बंटी कुमार, बंजरग दल विभाग संयोजक सोनू पटेल, जिला सह संयोजक सन्नी सुमन, जिला विद्यार्थी प्रमुख मनीष कुमार. जिला बलोपासना प्रमुख नवीन सोनी, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख एके सुमन, नगर संयोजक गुड्डू कुमार, कवींद्र कुमार, सोनू कुमार, सुधाकर शंकर, नीतीश बवाना, राजेश कुमार, बाल्मीकि कुमार, मुकेश कुमार, रंजीत कुमार, कृष्ण कुमार एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

