20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

16 को जमालपुर से वंदे भारत ट्रेन जायेगी हावड़ा

उपमुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय

जमालपुर. जमालपुर से वंदे भारत ट्रेन 16 अगस्त शनिवार को पहली बार हावड़ा के लिए रवाना होगी. इसे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. दोनों मंत्रियों के जमालपुर स्टेशन पहुंचने को लेकर जिला प्रशासन चौकस हो गया है. इसी सिलसिले में गुरुवार की संध्या जिला अधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर और पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने जमालपुर स्टेशन पहुंचकर यहां की स्थिति का जायजा लिया. हालांकि अधिकारी वर्ग यहां स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार को आवश्यक निर्देश देकर वापस लौट गये. उल्लेखनीय है कि वंदे भारत ट्रेन भागलपुर से हावड़ा के बीच चल रही थी, पर अब उसका एक्सटेंशन जमालपुर तक कर दिया गया है. यह ट्रेन शनिवार की सुबह हावड़ा से जमालपुर पहुंचेगी और पहली बार जमालपुर से अपराह्न 15:00 के आसपास हावड़ा के लिए रवाना होगी. इसे मंत्रियों द्वारा हरी झंडी दिखायी जाएगी.

16 अगस्त को 6 नंबर गेट से स्टेशन तक वन-वे रहेगी ट्रैफिक

जमालपुर. 16 अगस्त शनिवार को कारखाना गेट संख्या छह से लेकर जमालपुर स्टेशन तक वन-वे ट्रैफिक रहेगी. जमालपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि 16 अगस्त को रेलवे स्टेशन परिसर पर उपमुख्यमंत्री तथा केंद्रीय मंत्री के आगमन होगा. इसके कारण कोई भी यात्री वाहन लोको कॉलोनी रोड अर्थात ऊपरी रोड से जमालपुर स्टेशन से 6 नंबर गेट की तरफ नहीं जायेगा, बल्कि सभी यात्री वाहन स्टेशन से सदर बाजार के रास्ते भारत माता चौक से कारखाना गेट संख्या 6 पर धरहरा रोड की ओर जाएंगे. जबकि कारखाना गेट संख्या 6 से कोई भी यात्री वाहन लोको कॉलोनी रोड या ऊपरी रोड से ही रेलवे स्टेशन की ओर नहीं जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel