22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vande Bharat Express: बिहार के इस शहर से कल वंदे भारत ट्रेन को दिखाई जाएगी हरी झंडी, जानिए रूट और टाइमिंग

Vande Bharat Express: बिहार से एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरूआत होने वाली है. दरअसल, मुंगेर जिले के जमालपुर से पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक सेमी हाई स्पीड ट्रेन की सुविधा मिलेगी. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मुंगेर के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह 16 अगस्त को हरी झंडी दिखायेंगे.

Vande Bharat Express: बिहार के लोगों को एक के बाद एक आधुनिक ट्रेनों की सौगातें मिल रही है. इसी क्रम में एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. दरअसल, मुंगेर जिले के जमालपुर से पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक सेमी हाई स्पीड ट्रेन की शुरूआत होने वाली है. 16 अगस्त यानी शनिवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मुंगेर के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह जमालपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

जमालपुर तक किया गया विस्तार

वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत को लेकर पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने जानकारी दी. भागलपुर से हावड़ा के लिए फिलहाल जो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है, उसका विस्तार कर दिया गया है और अब यह ट्रेन जमालपुर तक जायेगी. दरअसल, यहां के लोगों की तरफ से काफी समय से इसकी मांग की जा रही थी. जिसके बाद यह फैसला राहत भरा मना जा रहा है. ट्रेन में सफर को लेकर बुकिंग भी शुरू हो गई है.

हफ्ते में 6 दिन चलेगी ट्रेन

रेलवे की तरफ से जमालपुर से हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. शनिवार को उद्घाटन के रूप में ट्रेन को चलाया जाएगा. जिसके बाद 17 अगस्त से वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक, सिर्फ शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन ट्रेन चलेगी. जमालपुर से हावड़ा का सफर साढ़े 6 घंटे में पूरा होगा, जो पहले कवि गुरु एक्सप्रेस के साथ अन्य ट्रेनों से 9 से 10 घंटे तक लगता था.

यह है ट्रेन की टाइमिंग और रूट…

ट्रेन की टाइमिंग और रूट की बात करें तो, जमालपुर से यह ट्रेन दोपहर में 3.30 बजे खुलेगी. शाम 4.22 बजे भागलपुर और बाराहाट, मंदार हिल, हंसडीहा, नोनीहाट, दुमका, रामपुर हाट, बोलपुर एस निकेतन होते हुए रात 10.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी. जिसके बाद वापसी में हावड़ा से यह ट्रेन सुबह 7.45 बजे खुलेगी, जो दोपहर 2 बजे 1.15 बजे भागलपुर होते हुए 2.15 बजे जमालपुर पहुंचेगी.

वंदे भारत ट्रेन का टिकट

इस ट्रेन की शुरूआत से जमालपुर के साथ-साथ आस-पास के लोगों को भी बड़ी सहूलियत मिलेगी. वंदे भारत ट्रेन के किराए की बात करें तो जमालपुर से हावड़ा तक का न्यूतनम किराया 1290 रुपये है. यह एसी चेयर कार कोच का किराया है. हालांकि, अगर यात्री एग्जीक्यूटिव क्लास में सफर करना चाहते हैं तो उन्हें 2335 रुपये देने पड़ेंगे.

Also Read: Independence Day 2025: भारत छोड़ो आंदोलन में बिहटा के चार गुमनाम वीर हुए थे शहीद, 72 साल पुराने दस्तावेज से हुआ खुलासा

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel