हवेली खड़गपुर.
मिशन परिवार विकास अभियान पखवाड़ा मेला को लेकर शुक्रवार को प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों में जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के तहत गर्भनिरोधक के सुरक्षित विकल्प को अपनाकर परिवार नियोजन को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुबोध कुमार ने कहा कि सुरक्षित यौन जीवन, स्वस्थ जीवन की दिशा में उठाया गया हर कदम न केवल व्यक्ति विशेष के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए आवश्यक है. उन्होंने कहा कि गर्भनिरोधक के सुरक्षित विकल्प अपनाने चाहिए. ताकि अनचाहे गर्भधारण से बचा जा सके और परिवार नियोजन को सही दिशा दिया जा सके. उन्होंने कहा कि मिशन परिवार विकास अभियान पखवाड़ा मेला के माध्यम से सही जानकारी और साधनों का उपयोग कर परिवार नियोजन पर सफलतापूर्वक काबू किया जा सकता है. जिससे न केवल परिवारों की बल्कि पूरे समाज की सुरक्षा और समृद्धि सुनिश्चित हो सके. बीसीएम ने महिलाओं को परिवार नियोजन के महत्व को समझाया और गर्भनिरोधक के विभिन्न विकल्पों के बारे में बताया. प्रमुख परामर्शदाता प्रणव कुमार ने बताया कि गर्भनिरोधक न केवल परिवार नियोजन के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि यह एचआईवी और अन्य यौन संक्रमित रोगों से भी बचाव का जरिया है. मेला में बड़ी संख्या में महिलाओं के बीच गर्भनिरोधक गोलियां बांटी गईं. मौके पर अनेक स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

