10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्राम कचहरी में दायर वादों कों ई-पोर्टल पर करें अपलोड : बीपीआरओ

पंचायती राज विभाग के तहत ग्राम कचहरी में दायर वादों का निष्पादन ई-पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा.

सरपंच, न्याय मित्र, सचिव व कार्यपालक सहायकों को दिया गया आवश्यक निर्देश

असरगंज. पंचायती राज विभाग के तहत ग्राम कचहरी में दायर वादों का निष्पादन ई-पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा. इसकी समीक्षा को लेकर प्रखंड के सभी ग्राम कचहरी सदस्यों की बैठक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को होगी. शुक्रवार को पंचायती राज विभाग, पटना के निर्देशानुसार बीपीआरओ अमित कुमार ने प्रखंड कार्यालय में बैठक कर ग्राम कचहरी के कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये.

बीपीआरओ ने सरकार के पत्र का हवाला देते हुए बताया कि प्रखंड के सभी ग्राम कचहरी के सरपंच न्यायापीठ में बैठक कर पीड़ित पक्षों द्वारा किये गये आवेदन का निबटारा करेंगे. अगर नियत तिथि को सार्वजनिक अवकाश पड़ जाए तो ग्राम कचहरी सरपंच अपने विवेक से सप्ताह के किसी अन्य दिन बैठक करेंगे. उन्होंने बताया कि ग्राम कचहरी में दीवानी एवं फौजदारी मामले का निष्पादन करने के उद्देश्य से ग्राम कचहरी की स्थापना की गयी है. इसलिए पूरी पारदर्शी तरीके से मामले की सुनवाई कर निष्पादन करेंगे और कचहरी में दायर वादों काे ई-ग्राम कचहरी पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करायेंगे. साथ ही ग्राम कचहरी सचिव बैठक आयोजित करने की तिथि को ग्राम कचहरी के सूचना पटल पर प्रदर्शित करेंगे. मौके पर सरपंच सीताराम यादव, उदयानंद उदय, सुभाष तांती, सुनीता कुमारी, न्याय मित्र हरे कृष्णा वर्मा, अमर कुमार अमर, सचिव बबीता विश्वास, कुमार मुकेश, वीणा देवी, रुणा देवी एवं कार्यपालक सहायक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel