हवेली खड़गपुर. साहित्य एवं वाचन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले खड़गपुर के लाल पीयूष कुमार गोलू को काशी प्रतिभा रत्न अलंकरण-2025 से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें जनता हिताय समिति, उत्तर प्रदेश की ओर से दिया गया. पीयूष के इस सम्मान से खड़गपुर ही नहीं, बल्कि मुंगेर जिला एवं बिहार गौरवान्वित हुआ है. मालूम हो कि नगर के साहू टोला मोड़ निवासी लाल मोहन साह का पुत्र पीयूष राष्ट्रीय स्तर का तबला वादक है. उसने कई राष्ट्रीय स्तर के मंचीय कार्यक्रम में अपनी शानदार तबला वादन से अपनी विशेष पहचान बनायी है. पीयूष को यह सम्मान पत्र शरदनाद के माध्यम से प्रदान किया गया. जिसमें उनके रचनात्मक एवं वाचन कौशल की सराहना की गयी है. गायन-वाचन के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रहकर साहित्य और संस्कृति के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को लेकर उन्हें वर्ष 2025 के लिए काशी प्रतिभा रत्न की उपाधि से अलंकृत किया गया. सम्मान समिति के सदस्यों ने बताया कि समाज में सकारात्मक सोच, सांस्कृतिक चेतना और साहित्यिक मूल्यों को आगे बढ़ाने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित करना संस्था का उद्देश्य है. उनके सम्मानित होने पर क्षेत्र के सांस्कृतिक प्रेमियों में खुशी की लहर देखी जा रही है. संगीत साधक अरुण कुमार पाठक, विनोद केशरी, कुणाल कुमार साह, अभिनव पाठक ने उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

