हवेली खड़गपुर. नगर के मुख्य बाजार स्थित ऐतिहासिक धार्मिक धरोहर प्राचीन काली मंदिर में आगामी चार व पांच जनवरी को महाआरती का 16वां वर्षगांठ मनाया जायेगा. जिसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को पूजा अर्चना समिति की बैठक समिति के उपाध्यक्ष कैलाश केसरी उर्फ काशी केसरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समिति संयोजक मनोज कुमार ने समारोह की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष लगभग 10 हजार महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जायेगी. वहीं भीड़ को सुव्यवस्थित करने के लिए सदस्यों की तैनाती की जायेगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति की अगली बैठक 25 दिसंबर को होगी. जिसमें आयोजन की अंतिम रूपरेखा तय की जाएगी. मौके पर संरक्षक अशोक केसरी, सचिव शुभम सिंघानिया, कोषाध्यक्ष आशीष केसरी, सूचना मंत्री टिंकू कुमार, विनोद ठाकुर, विक्की राम, मनीष यादव, मिलन राम, गुड्डू केशरी, जानू केसरी, राकेश मंडल, हर्ष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

