कई जगहों पर अतिक्रमणकारियों ने हटाया अपना डेरा-डंडा
जमालपुर. शहर में फैले अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद प्रबंधन के सर्वे ने अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मचा दिया है. अतिक्रमण को लेकर नप प्रबंधन द्वारा किये जा रहे सर्वे के बीच ही शहर के कई स्थानों पर अतिक्रमणकारियों ने अपना डेरा डंडा समेट लिया है.सदर बाजार क्षेत्र शुक्रवार को बाजार करने निकले लोगों को कुछ बदला-बदला नजर आया. कई स्थानों पर जहां अतिक्रमणकारियों का कब्जा था. उन स्थानों से अतिक्रमणकारियों ने अपना डेरा-डंडा हटा लिया था. कई जगह लोगों ने अपनी दुकान को सड़क पर से हटाकर नाले तक सीमित कर लिया था, जिसके कारण सड़क की चौड़ाई कुछ बढ़ गयी. इतना ही नही सर्वे के बीच ही कई जगह, जहां सड़क पर चौकी या फोल्डिंग लगाकर दुकानदारी की जाती थी. ऐसे दुकानदारों ने सड़क पर से अपना सामान हटा लिया. सदर बाजार इलाके के बराट चौक से स्टेशन चौक, बराट चौक से शनि मंदिर चौक और बराट चौक से सदर बाजार फाड़ी के बीच अतिक्रमणकारियों में खलबली मची है. हालांकि अबतक कई अतिक्रमणकारियों ने अपनी दुकानें सड़क पर सजा रखी है. जिसपर अब नगर परिषद प्रबंधन क्या कार्रवाई करता है, यह तो सर्वे के बाद नगर परिषद प्रबंधन की कार्रवाई पर ही दिखेगा.
बता दें कि शहर में फैले अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद प्रबंधन द्वारा दो टीम गठित की गयी है. जिनके द्वारा क्षेत्र का सर्वे किया जा रहा है. इसमें एक टीम जमालपुर थाना क्षेत्र तथा दूसरी टीम ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में सर्वे कर रही है. टीम की रिपोर्ट के आधार पर नप प्रबंधन द्वारा पहले अतिक्रमणकारी के विरुद्ध पहला और दूसरा नोटिस जारी किया जायेगा. इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने पर नप प्रबंधन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

