मुंगेर.
मुफस्सिल थाना पुलिस ने मनियारचक रामगढ़ के गंगा कछार में शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया. जो लगभग 40 से 45 वर्ष का था और पानी में रहने के कारण शव पूरी तरह फूल चुका था. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि मनियारचक रामगढ़ में गंगा के कछार में एक व्यक्ति का शव पड़ा है. पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आस-पास के क्षेत्रों में पहचान करने का प्रयास किया. लेकिन शव का शिनाख्त नहीं हो पाया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद 72 घंटे के लिए शव को सुरक्षित रखवा दिया गया है. पुलिस शव के शिनाख्त कराने में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

