13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात अपराधियों ने घर पर की गोलीबारी

अज्ञात अपराधियों ने घर पर की गोलीबारी

मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के काला पत्थर संतसंग मंदिर शंकरपुर में शनिवार की रात एक सनसनीखेज वारदात हुई. देर रात लगभग एक बजे अज्ञात अपराधियों ने संजय कुमार के घर को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग की. गोलियों की बौछार से घर का लोहे का गेट और लकड़ी का दरवाजा छलनी हो गया. हालांकि गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गयी, लेकिन घटना से पूरा परिवार दहशत में है. इलाके में भय का माहौल व्याप्त है.

अचानक गूंजे फायरिंग के धमाके, परिवार सहमा

जानकारी के मुताबिक, वारदात के समय संजय कुमार अपने परिवार के साथ घर पर सो रहे थे. अचानक गोलियों की आवाज गूंजते ही अफरा-तफरी मच गयी. दरवाजे पर सो रही उनकी मां घबराकर दीवार की ओट में छिप गयी. शोर सुनकर संजय कुमार, उनके भाई राजकुमार यादव व अन्य परिजन जाग गए और बाहर निकलकर देखा तो गेट व दरवाजे पर गोलियों के निशान बने हुए थे. इसी बीच परिजनों ने अपराधियों को बाइक से फरार होते देखा.

पीड़ितों का आरोप-पुलिस नहीं पहुंची मौके पर

संजय कुमार ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. घटना की सूचना तत्काल डायल-112 पर दी गयी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं आई. उन्हें सुबह थाने में आवेदन देने की बात कही गयी. परिवार का कहना है कि पुलिस की तत्परता की कमी के कारण अपराधी आसानी से भाग निकले. उनका परिवार पूरी रात भय के साए में रहे.

कहते हैं थानाध्यक्ष

मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर गयी थी, हालांकि वहां से कोई खोखा या बुलेट बरामद नहीं हुआ. परिजनों की ओर से पुलिस को लोहे का एक टुकड़ा दिया है, जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि संजय कुमार के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी.

इलाके में खौफ और नाराज़गी

घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश दोनों व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे आधी रात में खुलेआम गोलीबारी कर रहे हैं. लोगों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel