22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 मार्च तक स्नातक सेमेस्टर-1 की प्रायोगिक परीक्षा

एमयू अपने सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा 24 फरवरी से आरंभ कर दी है.

मुंगेर. एमयू अपने सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा 24 फरवरी से आरंभ कर दी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-1 के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा 24 फरवरी से 10 मार्च तक होगी. परीक्षा को लेकर प्रायोगिक विषयों के लिये अलग-अलग केंद्र बनाये गये हैं. जहां संबंधित कॉलेज के विद्यार्थी प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि संगीत विषय के लिये बीआरएम कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. जबकि होम साइंस के लिये तीन, साइकोलॉजी के लिये चार, विज्ञान संकाय के फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बॉटनी, जुलॉजी के लिये 10, भूगोल के लिये 9 केंद्र बनाये गये हैं. वहीं परीक्षा को लेकर सभी सूचनाएं विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर डाल दी गयी है. प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी अपने संबंधित केंद्र वाले कॉलेज से परीक्षा संबंधित अन्य जारी प्राप्त कर सकते हैं. — कर्मी के निधन पर जताया शोक मुंगेर. आरडी एंड डीजे कालेज के वाणिज्य विभाग में तैनात चतुर्थवर्गीय कर्मचारी परमानंद सिन्हा का सोमवार की सुबह हृदयगति रुकने से निधन हो गया. वे तारापुर प्रखंड के धौनी गांव के रहने वाले थे. जो दो-तीन माह से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर आरडी एंड डीजे कालेज कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार, सचिव कमलेश्वरी पंडित, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार, विजय कुमार यादव, राजकिशोर वर्मा, प्रमोद कुमार सिंह, राजकुमार, शिवाशीष सहाय व हसन निजामी उनके पैतृक आवास पर पहुंचे. जहां उनके परिजनों को कॉलेज संघ की ओर से 25 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई. कालेज कर्मचारी संघ अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि जल्द से जल्द संघ की ओर से अन्य सहायता राशि उनके परिजनों को उपलब्ध करा दी जायेगी. वहीं परमानंद सिन्हा के निधन पर कालेज परिवार के सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. ———– स्क्रूटनी के लिये आवेदन की अंतिम तिथि आज मुंगेर. एमयू ने सत्र 2023-26 बीसीए सेमेस्टर-2, सत्र 2022-25 बीसीए सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2021-24 बीसीए सेमेस्टर-6 के लिये 20 फरवरी से स्क्रूटनी को लेकर आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की है. इसमें विद्यार्थियों को 25 फरवरी तक आवेदन करने का समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो जायेगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र के वैसे विद्यार्थी, जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं. वैसे विद्यार्थी 25 फरवरी तक स्क्रूटनी के लिये आवेदन कर सकते हैं. जिसमें विद्यार्थी अधिकतम तीन पेपर के लिये आवेदन कर सकते हैं. जिसमें प्रत्येक पेपर के लिये विद्यार्थियों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं परीक्षार्थी स्क्रूटनी के लिये अपने संबंधित कॉलेज से आवेदन अग्रसारित कराते हुए पोर्टल पर अपलोड करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें